हीरो मोटर्स कंपनी हरिद्वार के द्वारा जीजीआईसी में शौचालयों का उद्घाटन किया।
राजकीय कन्या इंटर कालेज, रामनगर में मंगलवार को हीरो मोटर्स कंपनी हरिद्वार के द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) फंड के तहत स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाए गए शौचालयों का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिद्वारी सिंह सीएसआर प्रबंधक हीरो मोटर कॉर्प लिमिटेड ,हरिद्वार व खंड शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पुरोहित ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शौचालय का उद्घाटन किया।
खंड शिक्षा अधिकारी रूडकी श्रीकांत पुरोहित ने इस अवसर पर कहा की हीरो कॉर्पोरेशन ने विद्यालय के सौंदर्यकरण में जो योगदान दिया वह अविस्मरणीय है।उन्होने कहा कि उन्होंने कहा कि सार्वजनिक कार्यों के लिए दान देने की आदत और स्वभाव हम सभी को बनाना चाहिए। उन्होंने उद्योग जगत को स्वेच्छा से सीएसआर के तहत समाज के लिए ज्यादा से ज्यादा विद्यालयों में कार्य करवाने का आहवान करते हुए कहा कि वैसे तो किसी भी कॉर्पोरेट का कुल लाभ के कम से कम दो प्रतिशत भाग सीएसआर में लगाना अनिवार्य है किंतु कंपनियॉ चाहे तो इससे ज्यादा भी खर्च कर सकती हैं।
विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम कटारिया ने कंपनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय के सौंदर्यकरण, रसायन विज्ञान की लैब का निर्माण, पेयजल हेतु किये गये कार्यों ने विद्यालय मे चार चांद लगा दिये है।उन्होने कहा की विद्यालय की भौतिक स्थिति सुधारने मे हीरो कंपनी साधुवाद की पात्र है।

इस अवसर पर पर कमल पाल सिंह,वानिका सिंह अमित शर्मा, विद्यालय का टीचिंग स्टाफ ,हीरो कंपनी के कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।