हर्ष विद्या मंदिर पी० जी० कालेज रायसी के छात्र एवं छात्र कल्याण व शिकायत निवारण समिति द्वारा 22 जून से 28 जून तक ड्रग अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई


रिपोर्ट रुड़की हब
लक्सर
-हर्ष विद्या मंदिर पी० जी० कालेज रायसी हरिद्वार के छात्र एवं छात्रा कल्याण एवं शिकायत निवारण समिति द्वारा दिनांक 22 जून से 28 जून 2021 तक एक सप्ताह का ड्रग अवेयरनेस

कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता दी निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एम ए प्रथम सेमेस्टर की आस्था गोयल, द्वितीय स्थान एम ए तृतीय सेमेस्टर की रीता देवी तथा तीसरा स्थान बीए तृतीय सेमेस्टर के निशांत तोमर ने प्राप्त किया, पोस्टर प्रतियोगिता में एम० ए० तृतीय सेमेस्टर ड्राइंग पेंटिंग की पूनम देवी ने प्रथम, एम० ए० तृतीय सेमेस्टर की खुशाली ने दूसरा स्थान तथा बी एस सी प्रथम सेमेस्टर की साक्षी एवं एम एस सी प्रथम सेमेस्टर की अंशु कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ० के० पी० सिंह, उपाध्यक्षा डॉ० प्रभावती एवं सचिव डॉ० हर्ष कुमार दौलत द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। डॉ० के० पी० सिंह एवं डॉ० हर्ष कुमार दौलत जी ने छात्र छात्राओं को नशीले पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभाव का विस्तृत वर्णन करते हुए उनको नशीले पदार्थों से दूर रहने की सलाह दी
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० आर० सी० पालीवाल ने नशे के कुप्रभाव की जानकारी प्रदान की
उप प्राचार्य डॉ० अजीत कुमार राव ने प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी अध्यापकों ने अपनी सहभागिता दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *