हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी हरिद्वार के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर झंडारोहण के साथ किया गया भव्य आयोजन

रिपोर्ट रुड़की हब

खानपुर। हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी हरिद्वार के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर झंडारोहण के साथ भव्य आयोजन किया गया, स्वतंत्रता दिवस के

अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉक्टर के पी सिंह एवं सचिव डॉ हर्ष कुमार दौलत ने राष्ट्र के नाम संबोधन करते हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया, साथ ही साथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर सी पालीवाल द्वारा राष्ट्रहित पर” उच्च शिक्षा निदेशालय” द्वारा निर्देशित प्रपत्र को संबोधन करते हुए कहां की हमारा महाविद्यालय परिवार को एक स्वस्थ अनुशासन,आदर्श , प्रत्येक कर्मचारियों को अपने कार्य के प्रति स्वयं की जिम्मेदारी और ईमानदारी से कार्य करके सर्वोच्च स्थान स्थापित कर सकता है इसके साथ साथ महाविद्यालय की क्रीड़ा समिति को निर्देशित करते हुए कहा कि आप लोगों प्रेरणा लेनी चाहिए की,इस बार टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा द्वारा गोल्ड मेडल प्राप्त करके राष्ट्र को विश्व मंच पर एक उत्कृष्ट प्रतिज्ञा के साथ स्थापित किया इसी प्रेरणा के साथ महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को उनकी अभिरुचि के अनुसार खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करें,इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्राओं (शिवानी ,कामिनी ,राधा) ने महाविद्यालय प्रांगण में रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ अजीत राव एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर दीपिका भट्ट एवं डॉ अतुल कुमार दुबे ने राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी। इसके साथ-साथ डॉक्टर नीतू राम, डॉ रणवीर सिंह, डॉक्टर मुरली सिंह डॉक्टर सरला ,प्रिया प्रधान, विश्वनाथ शर्मा डॉक्टर पूनम डॉक्टर विनीता डॉक्टर निशा एवं समस्त महाविद्यालय परिवार वीर शहीद जवानों को नमन करते हुए छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए ज्ञापित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *