हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज में होगा राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

नितिन कुमार रिपोर्टर
लक्सर
:हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी में राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के अवसर पर स्वामी विवेकानंद के विचारों की उत्तराखंडय के परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को एक लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश चंद्र पालीवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रत्येक वर्ष स्वामी विवेकानंद का जन्म दिवस 12 जनवरी को देश में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है की 12 जनवरी को 11 से 2 बजे तक राज्य के सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 1 लाख, 75 हजार व 50 हजार रुपए के नगद पुरस्कार से नवाजा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय में पढ़ने वाले सभी संस्थागत छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उन्हें अपना आई कार्ड साथ लाना होगा। यह अवसर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए एक सुनहरा मौका है। निबंध कम से कम 3000 शब्दों का अधिकतम 5000 शब्दों में लिखा जाना है। प्रत्येक महाविद्यालय से 3 छात्र के निबंध को 15 जनवरी तक संयुक्त निदेशक कार्यालय को भेजा जाएगा और 23 जनवरी 2021 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *