हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं तकनीकी परिषद देहरादून के द्वारा संयुक्त रुप से “जैव विविधता: मानव सेवा मे” विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का किया गया आयोजन।


रिपोर्ट रुड़की हब
खानपुर
-हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी हरिद्वार के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं तकनीकी परिषद देहरादून के द्वारा संयुक्त रुप से “जैव विविधता: मानव सेवा मे” विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ के पी सिंह, उपाध्यक्षा डॉ प्रभावती तथा मुख्य अतिथि डॉ  देवी प्रसाद उनियाल संयुक्त निदेशक उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं तकनीकी परिषद देहरादून ने दीप प्रज्वलन कर किया।

संगोष्ठी की संयोजिका डॉ मंजू रानी ने जैव विविधता के विषय मे अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सचिव डॉ हर्ष कुमार दौलत ने जैव विविधता के संरक्षण पर बल दिया। संगोष्ठी मे विभिन्न प्रदेशो से आये वैज्ञानिको एवं शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। संगोष्ठी मे प्रयागराज से आयी वैज्ञानिक डॉ अनिता तोमर ने मानव क्रियाकलापो के द्वारा जैव विविधता पर होने वाले प्रभावों को बताया।
कार्यक्रम मे उच्च शिक्षा निदेशालय के पूर्व उप निदेशक डॉ गोविंद सिंह रजवार ने अपने संबोधन मे हिमालय क्षेत्र मे जैव विविधता के संरक्षण पर बल दिया। देहरादून से आये वैज्ञानिक डॉ डी के उप्रेती ने लाईकेन के संरक्षण पर बल दिया।
ऋषिकेश से आये प्रोफेसर जी एस ढींगरा ने जैव विविधता पर आमजन के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रो मे हरित पाठशाला के संचालन की बात कही।
प्राचार्य डॉ राजेश चन्द्र पालीवाल ने कहा की पर्यावरण की स्थितियां आज बहुत खराब हो चुकी है वक्त है अगर हम आज भी नहीं समझे तो आने वाला कल अच्छा नहीं होगा उत्तराखंड जैसे राज्य के लिए पर्यावरण का संरक्षण बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि उत्तराखंड मैं लगातार आपदाएं आती रहेगी और इसका मुख्य कारण यह है कि हमने प्रकृति के साथ छेड़छाड़ की है उप प्राचार्य डॉ अजीत राव ने प्रतिभागियो का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ स्मृति कुकशाल, डॉ सारिका महेश्वरी एवं डॉ प्रीति गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम मे डॉ प्रियंका सैनी, डॉ परीक्षित कुमार, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ राहुल कौशिक, डॉ अतुल कुमार दुबे, डॉ अश्वनी कुमार, डॉ इकराम, डॉ विकास तायल, हरीश राम, अक्षय गौतम, डॉ अलका हरित, डॉ हेमंत कुमार, डॉ  प्रदीप कुमार, डॉ नेहा सिंह, डॉ रश्मि नौटियाल, कुलदीप कुमार, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ विक्रम सिंह, डॉ मनोज कुमार, डॉ पूनम रानी, डॉ निशा पाल, डॉ दीपिका भट्ट, डॉ नीतू राम, प्रिया प्रधान, डॉ विनिता दहिया, डॉ सरला भारद्वाज, डॉ  मीनू देवी, श्री ललित मोहन, डॉ प्रशान्त कुमार  उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *