हरीश रावत को हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने की मांग
इमरान देशभक्त
रुड़की।जिला कांग्रेस कमेटी की एक स्थानीय होटल में आयोजित हुई बैठक में पार्टी नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत को हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारे जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया।जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिलाध्यक्ष मास्टर सत्यपाल सिंह ने हरीश रावत को कांग्रेस पार्टी का हरिद्वार जनपद के लिए दमदार प्रत्याशी बताते हुए कहा कि हरीद्वार लोकसभा की यह सीट लंबे समय तक गैरकांग्रेसी सीट रही।गत 2009 के लोकसभा चुनाव में हरीश रावत ने इस सीट पर चुनाव लड़ कर इसे भारी मतों से विजय बनाया तथा अब 2019 के लोकसभा चुनाव सिर पर है,तो हरीश रावत ही हरिद्वार जनपद के ऐसे दमदार प्रत्याशी के रूप में इस लोकसभा सीट को दोबारा से कांग्रेस की झोली में डाल सकते हैं।विधायक ममता राकेश तथा पीसीसी सदस्य डॉक्टर नैयर काजमी ने कहा कि हरीश रावत ने लंबे समय पार्टी में रहकर जो अपना बहुमूल्य जीवन पार्टी की सेवा में समर्पित किया है तथा वे पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनता के साथ हर समय कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं,तो ऐसे व्यक्ति को यदि इस सीट पर दोबारा उन्हें ही चुनाव लड़ने का अवसर पार्टी द्वारा दिया जाए तो हरिद्वार जनपद सीट ही नहीं उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराएगा।बैठक में वरिष्ठ नेता राजपाल सिंह व नासिर परवेज,सेठपाल परमार, सुभाष सैनी,मोहम्मद अयाज, नाथीराम,रामकिशन धीमान,राव फरमूद अली,,रोशन लाल, मोहम्मद सलीम,सुधीर शांडिल्य, परवेज आलम,फूल मोहम्मद, शाहिद अली,अरमान मलिक, शिवम तोमर,तिलकराम,संजय कुमार,पुनीत कुमार,शमीम अहमद,दानिश कुरैशी,शाहनवाज कुरैशी,सुहैल अहमद,आदेश कुमार,मोहम्मद वकील कससार, अमित कुमार,इस्तखार गौड़,चंदन सिंह,बिट्टू कौशिक,प्रवीण कुमार, डॉक्टर ज्ञानचंद जोशी,राजेश कुमार,रकम सिंह,सत्येंद्र त्यागी, सीताराम,अश्वनी सैनी,अमित सैनी,वीरेंद्र तोमर,रविता रानी, सविता पाल,रीता कुमारी,विनोद सैनी,मोहतसीम अली आदि ने पार्टी कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से हरीश रावत को हरिद्वार लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की।