हरीश रावत ही स्थानीय उम्मीदवार निशंक है बाहरी उम्मीदवार ::आशीष सैनी
नितिन कुमार
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस आईटी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं खजुराहो लोकसभा म.प्र. के कोर्डिनेटर आशीष सैनी ने हरिद्वार लोकसभा के संदर्भ में भीतरी और बाहरी की बहस में कहा है कि उनका स्पष्ट मानना है कि हमें स्थानीय व्यक्ति को ही टिकट देना चाहिए”। परंतु उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को ही स्थाई एवं स्थानीय उम्मीदवार करार दिया है।
आशीष सैनी ने कहा कि हरिद्वार लोकसभा पर AICC महासचिव हरीश रावत ही स्थानीय उम्मीदवार है क्योंकि हरिद्वार की जनता के सुख-दुख में सदैव खड़े मिले हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार कांग्रेस के 99% कांग्रेस पदाधिकारियों व नेताओं को उनके नाम से जानते हैं और समय देने की दृष्टि से निश्चित रूप से स्थानीय है। स्थानीय होने की शर्त यदि ईट पत्थर का मकान है तो उन लोगों को मैं बता देना चाहता हूं कि हरिद्वार लोकसभा में हरीश रावत जी के 10,000 मकान हैं। वैसे पूरा उत्तराखंड ही उनका इसी गर्मजोशी के साथ स्वागत करता एवं अपनाता रहा है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री रहने के दौरान तक भी हरिद्वार के पार्टी के ही नहीं वरन् गैर कांग्रेसी लोगों को भी एक पल के लिए ऐसा नहीं लगा कि हरीश रावत उनसे किसी भी तरह से अलग है। जो लोग इस निर्रथक बहस को बढ़ावा दे रहे हैं, निश्चित रूप से वह परोक्ष रूप से जनता की सोच के विपरीत भाजपा को मजबूत करने में लगे हैं। हरिद्वार लोकसभा की जनता अपने जननायक को ठीक ढंग से पहचानती है और उसके साथ पूरी ताकत से खड़ी है।
उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि हम हरिद्वार लोकसभा में बाहरी उम्मीदवार के खिलाफ हैं, विशेष रूप से उनके जो रहते तो हरिद्वार में है, परंतु उनके रिमोट देहरादून अथवा अन्यत्र स्थान में रखे हैं। जिन्हें हरिद्वार लोकसभा के सभी पदाधिकारियों के नाम तक भी याद नहीं है, जो अपने घरों और अपने चारों और उपलब्ध मंडली से बाहर ही नहीं निकलते। यह वही लोग हैं जिन्होंने भाजपा के न सांसद के विरुद्ध एक भी शब्द पिछले 5 वर्षों में नहीं कहा है। यह वही लोग हैं जिन्होंने अपने क्रियाकलापों से कांग्रेस को दूषित एवं लज्जित करने का ही काम किया है।