हरीश रावत का उत्पीड़न हुआ तो सड़कों पर उतरेंगे कांग्रेसी

देहरादून, राज्य ब्यूरो। विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में स्टिंग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत पर सीबीआइ का शिकंजा कसने के अंदेशे को देखते हुए प्रदेश संगठन उनके साथ खड़ा नजर आ रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने तमाम पार्टी नेताओं की मौजूदगी में चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सीबीआइ ने कोई भी उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की तो पार्टी सड़कों पर उतरकर विरोध जताएगी।


प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में कई विधायक, पूर्व विधायक व प्रदेश संगठन के नेता मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि विधायकों के स्टिंग का मामला हाईकोर्ट में है। पार्टी को न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है, लेकिन केंद्र सरकार सीबीआइ, ईडी और अन्य जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबियों का भी स्टिंग हुआ है, लेकिन उसकी जांच नहीं कराई जा रही है। इस मुद्दे को कांग्रेस विधानसभा में उठा चुकी है। उन्होंने भाजपा और उसकी केंद्र व राज्य की सरकारों पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ पूरी पार्टी एकजुट है। उनके खिलाफ किसी भी उत्पीड़न की कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया जाएगा। इस मौके पर विधायक मनोज रावत व राजकुमार, प्रकाश जोशी, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य समेत कई पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

कांग्रेस ने टाला पंचायत प्रत्याशियों का चयन

प्रदेश कांग्रेस ने बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति को लेकर जिला प्रभारियों, जिलाध्यक्षों एवं विधायकों व पूर्व विधायकों के साथ मंथन किया। पार्टी ने फिलहाल प्रत्याशियों के चयन का मामला टाल दिया है। यह तय किया गया कि पंचायत एक्ट के प्रावधानों को लेकर दायर याचिका पर हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में बुधवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश व कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पंचायत चुनाव के लिए नामित जिला प्रभारियों, जिलाध्यक्षों, विधायकों व पूर्व विधायकों के साथ बातचीत की।
प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के कक्ष में जिलेवार पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों के संबंध में फीडबैक लिया गया। बुधवार को प्रत्याशियों पर विचार तो किया गया, लेकिन अंतिम निर्णय नहीं लिया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पंचायतीराज एक्ट के प्रावधानों के मामले में याचिका पर हाईकोर्ट का फैसला आना है। इस फैसले के बाद प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *