हरिद्वार सनत शर्मा:- हरिद्वार के पवित्र स्थलों पर नशे जैसी गलत हरकतें करने वालों की अब खैर नहीं, हरिद्वार के पवित्र स्थलों पर बनी हुई हैं हरिद्वार पुलिस की पैनी नजर

हरिद्वार सनत शर्मा:- हरिद्वार पुलिस ने पहले ही कहा था हर की पौड़ी जैसे पवित्र स्थलों पर गंदगी करने वाले मतलब अपवित्रता वाली हरकतें करने वालों को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा लेकिन कुछ असामाजिक तत्व फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते इसलिए ऐसे लोगों को नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहना होगा हरिद्वार पुलिस हरिद्वार के पवित्र स्थलों के प्रति पूरी तरह सजग रहेगी हर की पौड़ी पर फिर पूछ ऐसे ही हुड़दंग करने वाले व्यक्ति कुछ ऐसी ही हरकतें करते दिखाई दिये जिनके कारण वह पुलिस की कार्यवाही का निशाना बन गए


हर की पौड़ी क्षेत्र में हुड़दंग व मादक पदार्थों का सेवन आदि करने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 9 जुलाई को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश शाह के नेतृत्व में हर की पौड़ी क्षेत्र में हुड़दंग कर रहे कुल 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। साथ ही जनता से अपील भी की जा रही है कि धार्मिक स्थल पर सदाचरण का व्यवहार करें। यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार का कृत्य करता है तो इस संबंध में तत्काल पुलिस को सूचना दें। पुलिस द्वारा ऐसे अवांछनीय व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम पता निम्न प्रकार हैं। सोनू पुत्र बैजनाथ निवासी रोड़ी बेलवाला हरिद्वार, चंदन पुत्र नरसिंह निवासी चित्रा टॉकीज हरिद्वार, रवि पुत्र नरेंद्र निवासी ग्राम समलाना, थाना सापला, जिला रोहतक, हरियाणा, प्रतीक पुत्र रामधारी निवासी उपरोक्त, दिनेश पुत्र ईश्वर निवासी उपरोक्त, सुरेंद्र पुत्र राजकुमार निवासी उपरोक्त, अंकुर बिरला पुत्र असीम कुमार निवासी दिनेशपुरी थाना शिमलापुरी लुधियाना पंजाब, शिवम पुत्र राकेश कुमार निवासी मुर्गी फार्म रायवाला देहरादून, तरुण पुत्र जितेंद्र निवासी चौखंडी तिलक नगर दिल्ली, मनीष पुत्र मनोहर लाल निवासी उपरोक्त, यीशु पुत्र राजीव मल्होत्रा निवासी चौखंडी तिलक नगर दिल्ली, हिमांशु पुत्र दिनेश कुमार निवासी उपरोक्त, एकांत शर्मा पुत्र बाली शर्मा निवासी गुड़गांव हरियाणा, । पुलिस टीम जिसने हुड़दंगियों को पकड़ा उनमें राजेश शाह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, रतूड़ी प्रभारी चौकी हर की पैड़ी, उ0 नि0 राजेंद्र शाह, आरक्षी रवि पंत, आरक्षी अशोक, आरक्षी राजपाल, आरक्षी मानसिंह, आरक्षी रामचंद्र मुख्य हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *