आदर्श नगर वार्ड न0 2 से पं. गोविन्द गोपाल कौशिक सामाजिक RTI कार्यकर्ता ,बिना दारू,पैसा बांटे लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव जनता से मांगा सहयोग।

नितिन कुमार


आदर्श नगर वार्ड न0 2 से पं. गोविन्द गोपाल कौशिक भाई एक युवा तुर्क के रूप में रुड़की क्षेत्र में लगातार जनसंघर्षों को बल दे रहे हैं। पं. गोविन्द गोपाल कौशिक एक आर टी आई कार्यकर्त्ता के रूप में रुड़की और उसके आस पास के क्षेत्र में बड़ी तेज़ी से उभरते हुए युवा हैं। आर टी आई के जरिये वे कई भ्रष्ट अफसरों को सजा दिलवा चुके हैं। जनसमस्याओं और स्थानीय समस्याओं को लेकर लड़ने वाले पं. गोविन्द गोपाल कौशिक एक प्रखर योद्धा के रूप में स्थापित हो चुके हैं। गांधीवादी होने के कारण वह गांधीवादी सोच के वाहक भी हैं। किसानों की समस्या, रुड़की जिला निर्माण आंदोलन, भ्रष्टाचार एवं रुड़की की स्थानीय समस्याओं के खिलाफ वे कई आंदोलन और अनशन कर चुके हैं। पं.गोविन्द गोपाल कौशिक भाई लंबे समय से शराब व ओवर लौडिंग के विरुद्ध अभियान चला हुआ है। अभी कुछ माह पूर्व भी उन्होंने रुड़की नगर क्षेत्र की जनता के हित में 40 दिन तक अपने कार्यालय पर ही अनिश्चितकालीन भूखहड़ताल की थी। जिससे जनहित में की जा रही मांगे प्रशासन द्वारा मांगी गई थी। वर्ष2016-17 में भी उन्होंने जनहित की 33 समस्याओं के निस्तारण हेतु दो बार अनशन भी किया शासन द्वारा आश्वासन मिलने के बाद ही उन्होंने अपना अनशन तोडा लेकिन आश्वासन के बावजूद जब उनकी मांगों का निस्तारण नहीं हुआ तो वे 25 दिसम्बर 2016 से एक बार फिर अनशन शुरू कर दिया और जब इस पर भी राज्य सरकार ने उनकी मांगों को गम्भीरता से नहीं लिया तो 1 जनवरी 2017 से जल भी त्याग दिया ,लगातार 8 दिनों तक जब बिना अन्न जल ग्रहण के उनका स्वास्थ्य गिरने लगा और प्रदेश में आचार संहिता लगने के कारण उनके साथियों ने आग्रह कर उनसे अनशन तुड़वाया और सरकार की इस प्रकार की जनविरोधी सोच का जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में विधानसभा चुनाव में उतरकर इन जनविरोधी बीजेपी,कांग्रेस के खिलाफ लड़ने का फैसला लिया। लेकिन उनकी 25 वर्ष की उम्र पूर्ण होने में 3 महा कम होने के कारण उनका विधानसभा चुनाव का आवेदन निरस्त हो गया था। इससे पूर्व पं. गोविन्द गोपाल कौशिक आर टी आई के जरिये रुड़की क्षेत्र में तैनात एक भ्रष्ट अधिकारी को ससपेंड कर जेल भी करवा चुके हैं। भ्रस्टाचार के मामले में उन्होंने वर्त्तमान भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा के खिलाफ भी मोर्चा खोला और सीबीआई से उनकी चल अचल सम्पति की जांच करवाने की भी मांग की थी। पं.गोविन्द गोपाल कौशिक ने सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते आदर्श नगर में जनहित के कई प्रमुख काम कराए है। जिसमें नालो की सफाई ,गेट द्वार बनवाया, खम्बो पर लाइटे लगवाना, खाली प्लेटो में सफाई कराना, और भी बहुत से महत्वपूर्ण कार्य उन्होंने अपने वार्ड के लिए बिना पार्षद बने ही कराए हैं। जिनको वो निगम चुनाव में जनता के बीच जाकर बताएंगे और अन्य समस्याओं को प्रमुख मुद्दा मानते हुए पं. गोविन्द गोपाल कौशिक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का मजबूत इरादा बना चुके है। इससे पूर्व जागरूक जनता ट्रस्ट सहित कई जनसंगठनों ने भी उन्हें समर्थन देने की बात कही है। अगर आदर्श नगर की जनता इस बार बीजेपी,कांग्रेस को जनभावनाओं के खिलाफ कार्य करने की सजा दे और उन्हें दरकिनार कर एक स्थानीय मजबूत युवा विकल्प पं. गोविन्द गोपाल कौशिक को सहयोग और समर्थन करती है तो निश्चित तौर पर यह भ्रष्ट तन्त्र पर एक उत्तराखंडी द्वारा किया गया प्रहार ही साबित होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *