दुस्साहस! डायट के सरकारी भवन पर ही कर लिया कब्जा,दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज,पूर्व में भी सरकारी कार्य में बाधा डालने का हो चुका है मुकदमा…


रुड़की(संदीप तोमर)। प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की द्वारा प्रेषित लिखित तहरीर पर आज दिनांक 12 मई 2020 को कोतवाली गंगनहर पर मुकदमा अपराध संख्या 227/20 धारा 441, 447 ipc बनाम ईश्वर चंद्र शर्मा तथा आर के शर्मा पंजीकृत किया गया है। शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की गई है कि शिक्षा विभाग की भूमि तथा भवन पर उक्त व्यक्तियों द्वारा जबरदस्ती अवैध कब्जा कर लिया गया है।

कोतवाल राजेश साह के मुताबिक शिकायत में पुलिस को अवगत कराया गया है कि ईश्वर चंद्र शर्मा कार्यवाहक अध्यक्ष अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निरोधक समिति के द्वारा स्थानीय प्रतिनिधि आर के शर्मा रुड़की भ्रष्टाचार निरोधक टीम गली नंबर 8 कृष्णा नगर रुड़की के द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की हरिद्वार की तुषार गेट रामनगर स्थित शिक्षा विभाग की पुरानी बिल्डिंग पर जबरदस्ती अवैध कब्जा कर उस पर एक बोर्ड लगा दिया गया है। इस सूचना पर अभियुक्त ईश्वर चंद शर्मा कार्यवाहक अध्यक्ष अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निरोधक समिति रुड़की हरिद्वार तथा आर के शर्मा गली नंबर 8 कृष्णा नगर रुड़की गंगनहर हरिद्वार के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। अभियोग की विवेचना की जा रही है।


ध्यान रहे कि अभियुक्त ईश्वर चंद्र शर्मा उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व में भी कोतवाली गंगनहर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर राजेश साह द्वारा दिनांक 7 फरवरी 2019 को सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा भारत के राज्य प्रतीक का अनुचित प्रयोग करने (अशोक की लाट का अवैध रूप से परिचय पत्र में छपवाना ) के संबंध में अभियोग पंजीकृत करा कर इनके साथ ही ईश्वर दयाल पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम सुनहरा रुड़की को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उक्त अभियोग वर्तमान में माननीय न्यायालय में विचाराधीन है।
अभियुक्तगणों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य संकलन करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *