रोजी-रोटी से लेकर घर परिवार के पुराने रिश्तों और अगल-बगल के रहन-सहन के आधार पर मुस्लिम मतों में सेंध मारी के गम्भीर प्रयास कर रहे गौरव गोयल

रुड़की(संदीप तोमर)। भाजपा से बागी हो निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे गौरव गोयल के सामने मुस्लिम मतों को कांग्रेस के पाले से खींचने की चुनौती बड़ी तो है,लेकिन रोजी-रोटी से लेकर घर परिवार के पुराने रिश्तों और अगल बगल के रहन सहन के आधार पर मुस्लिम मतों में सेंध मारी करने के अपने प्रयासों को वह लगातार गति दे रहे हैं। उनके यह प्रयास किसी हद तक सफल भी होते दिख रहे हैं। लेकिन इन प्रयासों का कम से कम 50 प्रतिशत से अधिक सफल होना ही गौरव गोयल को सुखद परिणाम दे सकता है। देखने वाली बात यह होगी कि गौरव गोयल के यह प्रयास कितने सफल होंगे?

दिलचस्प तथ्य यह है कि अभी तक के चुनाव अभियान में भाजपा की बडी मुसीबत बनते जा रहे गौरव गोयल के मुस्लिम मतों में सेंधमारी के इन प्रयासों को लेकर कांग्रेसी खेमा कोई बहुत ज्यादा चिंतित नही है,जबकिं कहीं न कहीं किसी न किसी रूप में गौरव गोयल मुस्लिम वर्ग में बहुत ज्यादा न बढ़ जाएं,यह भी भाजपा की चिंता का विषय ज्यादा बन रहा है। यही कारण है कि भाजपा से जुड़े कुछ लोगों ने अब मुस्लिम मतों में सेंध लगाने में बसपा प्रत्याशी राजेन्द्र बाड़ी के सफल हो जाने का प्रचार शुरू किया है। जबकिं अभी तक तीन जमीनी हकीकत अपने स्थान पर कायम है। पहली यह कि यशपाल राणा के लाख मुसीबत झेलकर भी भाजपा में न जाने को लेकर मुस्लिम वर्ग उनका बड़ी तादाद में कायल है। दूसरी यह कि मुस्लिम मतों में रोजी-रोटी,घर-परिवार के पुराने रिश्तों के आधार पर या फिर अगल-बगल के मौहल्लों में रहने के कारण किसी स्तर पर सेंधमारी करने में कोई सफल रहा है तो वह गौरव गोयल ही हैं और इन प्रयासों को वह लगातार बढ़ा रहे हैं।यह अलग बात है कि कांग्रेसी मुस्लिम मतों में किसी भी स्तर पर कोई सेंधमारी हो जाने की बात स्वीकार नही करते। खैर गौरव गोयल इन प्रयासों में कितने सफल होंगे,यह समय बताएगा। लेकिन तीसरी जमीनी हकीकत यह है कि ऐसे ही प्रयास निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष सैनी की ओर से भी जारी है,जबकिं उन्हें मुस्लिम तेली बिरादरी के बड़े नेता माने जाने वाले पूर्व विधायक मौ.शहजाद का भी समर्थन हासिल हैं और एक जानकारी के अनुसार तेली बिरादरी की संख्या यहां लगभग 10 हजार है। हां,यह भी सच है कि खुद पूर्व विधायक मौ.शहजाद अभी तक कहीं सुभाष सैनी के साथ चुनाव में सड़क पर नजर नही आएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *