दुपहिया वाहन चोरी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश,16 बाइक बरामद,जानिए गंगनहर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी के बारे में…..


रुड़की(संदीप तोमर)।
गंगनहर कोतवाली पुलिस ने दो वाहन चोरों को पकड़कर दुपहिया वाहन चोरों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इन लोगों से चोरी की 16 बाइक बरामद की गई है। अधिकांश बाइक रुड़की व आसपास के क्षेत्र से चोरी की गई हैं। गिरोह का एक सदस्य अभी फरार है। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार का इनाम घोषित किया है।

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने गंगनहर कोतवाली में मामले आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि विगत दिनों में क्षेत्र मे बढती वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, पुलिस क्षेत्राधिकारी रूड़की के निर्देशन में एक टीम गठन किया गया।

उक्त टीम द्वारा घटनाओं के विष्लेषण करने पर पाया गया कि चोरी की गई अधिकाश मोटर साईकिले हीरो होण्डा की मोटर साईकिले है। जिनका लॉक आसानी से खोल जा सकता है। इसके बाद टीम द्वारा गोपनीय रूप से ऐसे व्यक्तियो को चिन्हित करना शुरू किया जिनके पास ऐसी मोटर साईकिले बहुतायत मे है और जो मांगने पर आसानी से उपलब्ध करा देते है। यह बात भी प्रकाश मे आई कि इन चोरियो के पीछे कोई नया गैंग है, जो आज तक प्रकाश मे नही आया है। इसी क्रम मे मुखबिर तत्रं को सक्रिय करते हुये प्रभारी निरीक्षक राजेश साह द्वारा टीमों को लगातार अपने पर्यवेक्षण में सुरागरसी पतारसी हेतु सम्पूर्ण हरिद्वार व उतर प्रदेश के सरहदी जनपदो में वाहन चोरो की तलाश किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।

कल दिंनाक 31/12/19 व 01/01/2020 की मध्य रात्रि में सालियर चैक पोस्ट पर पुलिस टीम के द्वारा चैकिंग के दौरान 03 युवकों को 02 मोटर साईकिलों पर पुहाना से रूडकी की तरफ को आता देखकर रोकने का प्रयास किया तो उनमें से एक व्यक्ति कूदकर माधोपुर की तरफ पैदल भाग गया। परन्तु शेष उक्त दोनो मोटर साईकिल सवार युवकों को पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये पकड लिया व मोटर साईकिलो के सम्बन्ध मे कागज दिखाने हेतु कहा तो दोनो व्यक्ति इधर उधर की बाते करने लगे व वाहनो से सम्बन्धित कोई भी कागजात नही दिखा पाये । पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनो व्यक्तियो से गहनता से पूछताछ की गई तो अभिगणों द्वारा उक्त दोनो मोतरसाइकिल कोतवाली सिविल लाईन रूडकी व कोतवाली गंगनहर क्षेत्रान्तर्गत चोरी करना बताया। पकडे गये व्यक्तियो को कोतवाली गंगनहर लाकर पुलिस द्वारा उक्त दोनो व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की गई तो अभियुक्तों के द्वारा 14 अन्य मोटर साईकिल और चोरी करना बताया। जिन्हे शक्ति विहार कालोनी के पास कल्लू कालोनी के जाने वाले रास्ते की तरफ स्थित खण्डहर नुमा मकान मे छुपाना बताया।

गिरफ्तार व्यक्तियो को तत्काल थाने से बताये अनुसार खण्डहर नुमा मकान पर ले गये व अभियुक्त गणो की निशानदेही पर कुल 14 मोटर साईकिले,जिसमे से FZ यामाहा जैसी हाईटेक मोटर साईकिल बरामद हुई। बरामदा मोटर साईकिलो के बारे मे पूछा गया तो अभियुक्त गणो के द्वारा उक्त मोटर साईकिलो को हरिद्वार, उतराखण्ड , दिल्ली ,सहारनपुर उ0प्र0 के अन्य जिलो से चोरी करना
बताया। जिनके सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त की जा रही है। अभियुक्तगणो के कब्जे से कुल 16 मोटर साईकिल बरामद हुई।
बरामदा मोटर साइकिलो का विवरण निम्न है–थाना कोत0 गंगनहर
क्र0सं0
सम्बन्धित मु0अ0सं0
मो0सा0
मो0सा0न0
रंग
इजंन नम्बर
चेचिस नम्बर
664/19 धारा 379 IPC कोत0 सिविल लाईन
यामाहा FZ s
UK17B7230
लालकाला
21CLO44883
ME121COLBF2044876

805/19 धारा 379 IPC कोत0 सिविल लाईन
हीरो होन्डा पेशन प्रो
UK08-Y-2660
काला
HA10EDCHC38999
MBLHA10EWCHC36188

778/19 धारा 379 IPC कोत0 सिविल लाईन
हीरो होन्डा स्पलेन्डर+
UA0-8AQ-5709
काला
HA10AGHHMA0679
MBLHAR08XHHM01272

809/19 धारा 379 IPC कोत0 सिविल लाईन
हीरो होन्डाCD Delax
UA08H5673
काला
06G29E43828
06H29F00033

454/19 धारा 379 IPC कोत0 गंगनहर
हीरो होन्डा स्पलेन्डर+

काला
HA10EFCHC13474
MBLHA10EZCH072

तलाश जारी
हीरो होन्डा स्पलेन्डर+
UK0-8D-7323
काला
05C15M18616
05C16C9466

तलाश जारी
हीरो पेशन
DL3-SX-1727
सिलवर
01821M02999
01A21CZ2663

तलाश जारी
हीरो होन्डा सीडी100
UP0-7D-2593
लाल
93J10E10642
93J12F08604

तलाश जारी
हीरो होन्डाHF Delax
UK08-AP-0482
लाल
HAHENH9D13359
MBLHA7152H9012821

तलाश जारी
हीरो होन्डा स्पलेन्डर+
0UA08 -0869
काला
00D18M10069
00D20C09891

तलाश जारी
हीरो होन्डा स्पलेन्डर+
UP11K 7121
लाल
03H27E43601
03H27F4331

तलाश जारी
पेशन प्लस
UA08E 1026
नीला
05D08M37151
05E09C04970

तलाश जारी
हीरो होन्डा स्पलेन्डर+
UK08Q5057
कालानीला
HA10EAAHBB1068
MBLHA10EEAHB09415

तलाश जारी
हीरो होन्डा स्पलेन्डर+
UA08D3947
कालानीला
04M15M30413
04M16C30433

तलाश जारी
हीरो होन्डा स्पलेन्डर+
UP11S -0399
कालानीला
06K15E56738
06A16F54569

तलाश जारी
हीरो होन्डा स्पलेन्डर +
बिना न0
काला
HA10ERGHL50680
MBLHA10CGGHL49957

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम
(1) साजिद पुत्र इखलाक नि0 सालियर साल्हापुर को0 गंगनहर हाल टिहरी हजारा थाना सिडकुल हरि0
(2) विशाल पुत्र विजेन्द्र निवासी 146 पश्चिमी अम्बर तालाब रूडकी कोतवाली गंगनहर रूडकी जनपद हरिद्वार
फरार अभियुक्त का नाम / पता
(1) फरमान पुत्र फरजन नि0 सालियर साल्हापुर को0 गंगनहर हरि0
पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक राजेश साह
व0उ0नि0 देवराज शर्मा
उ0नि0 नितेश शर्मा
उ0नि0 नवीन पुरोहित,सिपाही संजय कुमार,
पूरण सिंह,रणवीर सिंह,संदीप कुमार,देवेश कुमार व कपिल देव शामिल रहे। एसपी देहात ने बताया कि इस मामले के खुलासे में दरोगा नितेश शर्मा की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *