गंगनहर पुलिस को मिली सफलता: अस्पताल से फरार कैदी दो दिन के भीतर ही गिरफ्तार
रुड़की(संदीप तोमर)। रुड़की जेल में चोरी के आरोप में बंद एक कैदी दो दिन पूर्व सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान फरार हो गया था। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने दो दिन के भीतर फरार कैदी को पकड़ लिया है। कैदी के फरार होने से पुलिस में हड़कंप मच गया था।
कलियर निवासी कादर पुत्र हैदर अली चोरी के एक मामले में रुड़की जेल में बंद था। 28 मई को उसे सीने में दर्द की शिकायत पर रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को करीब ढाई बजे वह ड्यूटी में तैनात चार जवानों को गच्चा देकर हथकड़ी ढीली कर फरार हो गया था। कैदी के फरार होने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सीओ चन्दन सिंह बिष्ट और इंस्पेक्टर राजेश साह पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और मौका मुआयना किया और ड्यूटी में तैनात जवानों से जानकारी ली। साथ ही सीसीटीवी कैमरे खंगाले। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने आज फरार कैदी को रोडवेज बस अड्डे से पकड़ लिया। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि कैदी कहीं बाहर जाने की फिराक में यहां पहुंचा था।
