गंगनहर पुलिस ने 24 घन्टे से भी कम समय में किया चोरी की वारदात का पर्दाफाश,सामान समेत एक आरोपी बंदी


रुड़की(संदीप तोमर)। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने यादवपुरी में हुई चोरी की घटना का सूचना मिलने के बाद 24 घण्टे से भी कम समय में पर्दाफाश करते हुए एक चोर को पकड़ लिया है,उससे चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है। उधर नहर में डूबकर मृत व्यक्ति का आज पोस्टमार्टम कराया गया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि वादी दलजीत सिंह पुत्र अगमल सिंह निवासी कितना होशियारपुर पंजाब हाल निवासी यादव पूरी रामनगर ने कल 20 जुलाई को कोतवाली पर सूचना दी कि वह यादवपुरी में किराए के मकान पर रहते हैं। 20 अप्रैल को वह अपने गांव पंजाब चले गए थे। जब आज लौट कर आए तो देखा कि घर का ताला टूटा था और घर पर रखा एक सेंसुई एलइडी 42 इंच तथा दो सीलिंग फैन अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिए गए थे। इस सूचना पर थाना गंगनहर पर कल रात्रि में मुकदमा अपराध संख्या 364/2019 धारा 457, 380 पंजीकृत किया गया। घटना की सूचना मिलने की 24 घंटे से भी कम समय के भीतर आज अभियुक्त सुल्तान पुत्र यासीन निवासी तेलीवाला कोतवाली गंगनहर को उक्त घटना में चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि अभियुक्त पहले भी चोरी और अवैध चाकू रखने जैसे मामलों में जेल जा चुका है। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। उधर आज मृतक सत्येंद्र यादव पुत्र श्री राम बाबू यादव निवासी कृष्णा कॉलोनी, सलेमपुर , कोतवाली रानीपुर हरिद्वार का शव गंग नहर से बरामद किया गया। इस व्यक्ति की 17 जुलाई को गंग नहर में डूबने मृत्यु होना बताया गया है। पंचायत नामा की कार्यवाही संपन्न की जा चुकी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *