निर्माणाधीन मकान में हुई चोरी का पर्दाफाश,गंगनहर पुलिस ने सफलता पाते हुए तीन लोग किये गिरफ्तार,शत प्रतिशत रिकवरी


रुड़की(संदीप तोमर)।कोतवाली गंगनहर पर वादी विवेक
मल्होत्रा पुत्र रंजीत मल्होत्रा निवासी रामनगर संकट मोचन मंदिर के पास थाना गंगनहर जिला हरिद्वार द्वारा लिखित तहरीर बाबत संकटमोचन मंदिर के पास रामनगर में अपने निर्माणाधीन मकान मैं दिनांक 2/5/2020 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कारपेंटर का सामान एवं वायरिंग को काटकर चोरी कर ले जाने के संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर थाना गंगनहर पर मुकदमा अपराध संख्या 220/2020 धारा 379 पंजीकृत हुआ। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार थाना स्तर पर एक टीम का गठन कर अपराध के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि दिनांक 3/5/2020 रात्रि में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पॉलिटेक्निक हॉस्टल ग्राउंड गंगनहर से तीन अभियक्त गणो को चोरी किये माल की शत प्रतिशत बरामदगी कर गिरफ्तार किया गया, जिनको माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
*नाम पता अभियुक्त गण*
1.सुभम पुत्र तेजपाल निवासी नयी बस्ती रामनगर थाना गंगनहर
2.मनीष पुत्र देशराज निवासी नई बस्ती रामनगर थाना गंगनहर जिला हरिद्वार
3.सागर पुत्र वीरम सिंह निवासी अमीरनगर थाना तितावी जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0 हाल निवासी काशीपुरी थाना गंगनहर जिला हरिद्वार
*बरामदा माल*
1. 02 ड्रिल मशीन
2. 01 हाथ रंदा मशीन
3. 01 कटर मशीन
4. चोरी किया हुआ लगभग 10 kg तांबे का तार
*पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक नितेश शर्मा
2. उपनिरीक्षक नवीन पुरोहित
3 .कानि0संजय मुयाल
4. कानि0हरि सिंह
5. कानि0देवेश सिंह
6.कानि0रणवीर सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *