गंगा दशहरा पर गंगा माता मंदिर में भक्तों द्वारा जलाभिषेक कर हवन पूजन, गंगा आरती के साथ भंडारे का किया गया आयोजन.


नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की।गंगा दशहरा के अवसर पर सोलानी पार्क नहर किनारे स्थित गंगा माता मंदिर में भक्तों द्वारा जलाभिषेक कर हवन-पूजा मैं भाग लिया तथा गंगा आरती के साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया गया।पंडित विकास पैन्यूली ने गंगा आरती तथा हवन-पूजा संपन्न कराई।नगर विधायक प्रदीप बत्रा,पूर्व जिला महामंत्री भाजपा गौरव गोयल व दीपक कैंथल ने गंगा दशहरा पर प्रकाश डालते हुए इसकी महत्ता को बताया तथा कहा कि मां गंगा जीवनदायिनी है व भक्तों के कष्टों को हरने तथा उनके पापों को नष्ट करने वाली है।इस अवसर पर अजीत मधुकर जाटव,नितिन शर्मा,अनुराग तिवारी,सुशील कश्यप,दीपक तिवारी,शिवम कुमार,विनीत पासवान,रजनीश पाल,सौरभ सैनी,आकाश गोयल,प्रतिभा चौहान,दीपक पांडे,कमलेश रानी, अनूप शांडिल्य,रवि सैनी,आकाश गौतम,तनुज राठी,सचिन कश्यप, रविंद्र राणा,नीरजा सिंह,रेखा शर्मा,बी.डी.शर्मा,दीपक लाक्वान, रचना कुमारी,संगीता शर्मा,दीपक भारद्वाज,संजय कक्कड़,दिलीप मेहंदीरत्ता,अंकित वत्स,आशीष पंडित,नीरज गुप्ता तथा गौरव वत्स तनुज राठी रविंदर राना योगी रोड आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *