पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने सांसद प्रत्याशी बनने को दिल्ली में डाला डेरा,भाजपा के दावेदारों में एक और नाम जुड़ा

हरिद्वार(ब्यूरो)। पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने भाजपा से सांसद प्रत्याशी बनाने के लिए बिसात बिछाकर दिल्ली में डेरा जमा लिया है। हरिद्वार के कई वरिष्ठ संतों एवं महामंडलेश्वरों से आशीर्वाद लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए है। उन्हें संघ और भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया है। ‌टिकट की दौड़ में प्रबल दावेदारी बताते हुए मनोज गर्ग का कहना है कि हरिद्वार सीट पर प्रत्याशी बनने का मौका मिला तो भारी मतों से जीत हासिल कर नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने का सपना साकार करेंगे।
संघ के पदाधिकारियों के करीबी माने जाने वाले एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनने की दावेदारी जताकर हरिद्वार के नेेताओं को झटका दिया है। नगर निगम हरिद्वार की महिला सीट होने के बाद उन्हें दोबारा से चुनाव मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला। लेकिन चुनाव के बाद से ही उन्होंने भाजपा से सांसद प्रत्याशी बनने की पैरवी उन्होंने शुरू कर दी थी। पिछले तीन महीनों से लगातार दिल्ली दरबार में हाईकमान के सामने और संघ के वरिष्ठ नेेताओं के चक्कर काटने शुरू कर दिए थे। हाईकमान से आश्वासन मिलने के बाद से मनोज गर्ग ने हरिद्वार में सक्रियता बढ़ा दी। इसके बाद उन्होंने हरिद्वार के साथ देश के नामी गिरामी संतों की परिक्रमा बढ़ाते हुए सभी का आशीर्वाद लिया है। मनोज गर्ग का कहना है कि हरिद्वार लोकसभा सीट से उनकी दावेदारी पूरी है, हालांकि सीट पर पहला दावा मौजूदा सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक का है, लेकिन यदि उन्हें किसी दूसरी सीट पर भेजा जाता है तो उन्हें मौका मिलना चाहिए। पिछले 30 सालों से भाजपा के साथ समाज सेवा में जुटे हुए हैं। वहीं, भाजपा के जिलाध्यक्ष डा. जयपाल सिंह चौहान का कहना है कि ‌टिकट मांगने का अधिकार सभी कार्यकर्ताओं को है,लेकिन टिकट देना भाजपा की संसदीय कमेटी के साथ हाईकमान का काम है। जिसे भी कमल के फूल का निशान मिल जाएगा उसे जिताने के लिए काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *