ईद उल अज़हा का त्यौहार नगर व आसपास क्षेत्र में हर्षोल्लास व शांति के साथ मनाया गया।


नितिन कुमार/ रुड़की हब
रुड़की।ईद उल अज़हा का त्यौहार नगर व आसपास क्षेत्र में हर्षोल्लास व शांति के साथ मनाया गया।शासन व पुलिस प्रशासन द्वारा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार पुलिस विभाग की ओर से विभिन्न मदरसों तथा कुर्बानी स्थलों पर पुलिस की विशेष व्यवस्था की गई और नियमानुसार कुर्बानी करने पर क्षेत्रवासियों को प्रशासन द्वारा बधाई दी गई।मदरसा अरबिया रहमानिया स्थित रुड़की की जामा मस्जिद में सुबह 6:15 बजे मौलाना मुस्तफा साहब ने ईद उल अजहा की नमाज पढ़ाई और खुतबा पढ़ा।ईदगाह रुड़की में 8:30 बजे मुफ्ती मु.सलीम ने ईद उल अजहा की नमाज पढ़ाई और खुतबा पढ़ा।इस अवसर पर मुफ्ती सलीम साहब और मौलाना मुस्तफा ने अपने-अपने संदेश में कहा कि हमारा प्यारा वतन हिंदुस्तान जो हमारे बुजुर्गों की निशानी है हमें दिल से हसीन है, और इसकी एकता और यकजहती के लिए हम सब लोग दुआगो हैं।उन्होंने कहा कि हमारी हुकूमत की तरफ से जो इंतजाम नगर व आसपास क्षेत्र में किए गए और शांति व्यवस्था बनाने के लिए शांति समितियों का गठन किया गया व सराहनीय है। मदरसा अरबिया रहमानिया के प्राचार्य मौलाना मोहम्मद अरशद ने कहा कि पुलिस व प्रशासन ने जिस सतर्कता के साथ और सरकार के निर्देशानुसार मदरसों में तथा अन्य स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कराई वह ऐतिहासिक है और पुलिस व प्रशासन बधाई के पात्र हैं।विशेष रूप से नगर निगम रुड़की द्वारा सफाई अभियान की भी उलमा द्वारा सराहना की गई।भारी तादाद में जामा मस्जिद और ईदगाह में मौजूद मुस्लिम नमाजियों द्वारा शांति के लिए दुआएं मांगी गई नगर के प्रमुख ईदगाह में मुफ्ती मोहम्मद सलीम में देश व प्रदेश की खुशहाली तथा अमन शांति की दुआ के साथ ही कौन की तरक्की और यकजहती की विशेष दुआ कराई।इसके अलावा रामपुर ईदगाह में मौलवी उस्मान कासमी तथा मदरसा दारुल सलाम में कारी शमीम अहमद ने ईद उल अजहा की नमाज अदा कराई।इस अवसर पर विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलोरी ने कहा कि मुसलमानों के लिए आज का ईद का त्यौहार पर कश्मीर में धारा 370 समाप्त करने पर वहां विकास और उन्नति के रास्ते खुलेंगे।उन्होंने कहा कि पांच अगस्त से पहले वहां के लोग ईद का मतलब ही नहीं जानते थे और अब भविष्य में कश्मीर के लोगों के लिए हर दिन ईद का काम करेगा।उन्होंने कहा कि इसके समाप्त करने से राष्ट्रीय सुरक्षा तथा देश की राष्ट्रीय एकता मजबूत हुई है।ईदगाह पर नमाज के पश्चात एडीएम सरदार हरवीर सिंह,एसपी देहात नवनीत सिंह,तहसीलदार मनजीत सिंह, सीओ चंदन सिंह प्रदीप नेगी सहित अन्य अधिकारियों ने ईद की शुभकामनाएं दी वहीं दूसरी ओर ईदगाह के निकट राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के अध्यक्ष व समाजसेवी एडवोकेट नवीन जैन ने कैंप लगाकर अपनी तमाम कार्यकर्ताओं के साथ मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी और उनका गले मिल कर अभिनंदन किया।इस अवसर पर हाजी नौशाद अहमद,कलीम खान,अलीम सिद्दीकी,हाजी सलीम खान,सैयद नफीस उल हसन,हाजी इकबाल खान, डॉक्टर मोईन,नईम सिद्दीकी, हाजी लुकमान कुरेशी उर्फ चुन्नू, शारीक अफरोज,डॉ.साजिद हसन,फखरे आलम खान,इमरान देशभक्त,मोहसिन अल्वी,शब्बीर कुरेशी,राशिद,हाजी प्यारे मियां,हाजी तनवीर कुरेशी,अनवर अल्वी,फुरकान खान,हाजी महबूब कुरेशी,चांद उस्मानी,अब्दुल सलाम एडवोकेट,आजम अंसारी,अली मुर्तजा हुसैन,सलमान फरीदी तथा सलामत अली आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *