ईद मुबारक! पर ध्यान रहे जान है तो जहान है:-प्रदीप बत्रा,भाजपा विधायक ने सर्व समाज से की कोरोना को लेकर गम्भीरता से सावधान रहने की अपील

रुड़की(संदीप तोमर)। नगर भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि फिलहाल का समय कोरोना से पूरी तरह गम्भीरता से बचाव करने का है। उन्होंने जहां मुस्लिम वर्ग को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा है कि जान है तो जहान है के सिद्धांत को समझकर ईद मनानी चाहिए। इस बाबत जारी सरकारी निर्देशों का पालन जरूर करें। बत्रा ने सर्व समाज से कोरोना के दृष्टिगत सरकारी निर्देशो का पालन करने की अपील की है।

आज कैम्प कार्यालय पर रुड़की हब के साथ हुई बातचीत में विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि यह बहुत दुख का विषय है कि आपसी भाईचारे और एकता का सन्देश देने वाला ईद का पर्व कोरोना काल में पड़ा है और सभी लोग चाहकर भी एक दूसरे से नही मिल सकते,लेकिन इसका यह अर्थ भी नही कि लोग अपने घरों पर भी ईद न मनाएं,बस सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए ईद की खुशियां अपने परिवार से साझा करें और शोसल मीडिया आदि के जरिये एक दूसरे को शुभकामनाएं दें। विधायक ने मुस्लिम वर्ग केवउन लोगों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई का पात्र बताया,जिन्होंने इस बार ईद मनाने को जुटाए धन को कोरोना से बचाव में लगाने की निर्णय लिया है। उन्होंने सर्व समाज से आह्वान किया है कि संकट की घड़ी का वह दौर शुरू हो गया है,जब हम सभी को एक साथ गम्भीरता से कोरोना के खिलाफ जंग लड़नी होगी। क्योंकि बहार से लोगों आने शुरू हुए तो अब कोरोना पीड़ितों की संख्या भी बढ़ने लगी है। लेकिन इस बात से पैनिक भी न हो,बस कोई बहार से व्यक्ति आया हो तो उसकी सूचना पुलिस व चिकित्सा विभाग को दे और खुद घर में ही बने रहें। जरूरत होने पर ही घर से निकले। प्रदीप बत्रा ने मुस्लिम वर्ग के लोगों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य व जीवन में खुशियों की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *