शिक्षा की दौलत से तरक्की की बुलंदियों को छुए गुर्जर समाज-लम्बरदार,समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

रुड़की(संदीप तोमर)। गुर्जर समाज के प्रमुख समाजसेवी चौ.बृजपाल सिंह लम्बरदार ने कहा है कि गुर्जर समाज की तरक्की के लिए जरूरी है कि समाज के बच्चे बढ़चढ़कर शिक्षा ग्रहण करें। शिक्षा ही एक ऐसा धन है जिसकी तिजौरियां भरने पर समाज ऊंचाइयों की बुलंदियों को छू सकेगा।



आज यहां आसफनगर के समीप गुर्जर भवन में गुर्जर मिलन समिति की ओर से आयोजित वार्षिक गुर्जर प्रतिभा अलंकरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बृजपाल सिंह लम्बरदार ने कहा कि समाज की तरक्की के लिए जितना आपसी एकजुटता जरूरी है उतना ही शिक्षा भी जरूरी है। बल्कि आज के दौर में शिक्षा का महत्व ज्यादा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की न बट सकने वाली दौलत पाकर ही समाज तरक्की कर सकता है। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि गुर्जर एक ऐसी बिरादरी है जिसकी वीरता और वफादारी के उदाहरण दिए जाते हैं। उन्होंने सम्राट मिहिर भोज,सरदार पटेल व शहीद थानाध्यक्ष स्व.मंगू सिंह वर्मा की प्रतिमाओं के अपने वायदे को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। जिला सहकारी बैंक चैयरमैन प्रदीप चौधरी ने भी उपरोक्त कार्य शीघ्र शासन से होने की जानकारी दी। अध्यक्षता करते हुए समिति अध्यक्ष एड.चौ.यशपाल सिंह ने कहा कि यह खुशी की बात है कि आज समाज के युवाओं का ध्यान शिक्षा ग्रहण की ओर गया है।बड़ी सरकारी सेवाओं में समाज के युवा आ रहे हैं तो यह बिरादरी की तरक्की का ही संकेत है।

इस अवसर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने पर हाईस्कूल से भावना पँवार, युवराज,दीपक,रुचिता विप्रा,सागर पँवार, पुण्डीर,नीलाक्षी,राजदेव,आकांक्षा पुण्डीर, साक्षी,हिमांशी,शिवानी,आरजू,अभिषेक कुमार,अंशुल
एवं इंटरमीडिएट से
आर्यन ,निकिता चौधरी,निकिता,काजल पिरिया,विवेक,शिवानी,
आकाश,आरजू तथा
डी एल एड से
मनीषा सिंह ,आदित्य सिंह,ललिता ,अनुभव रॉयशा,सचिन,दिव्या लोहिया,प्रतिभा लोहिया,रीता देवी,प्रतिभा सहित
कुल 478 सम्मान चिन्ह देकर प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समिति महासचिव चौ.दिनेश सिंह बिजोपुरा ने इस वर्ष किये गए कार्यों व आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला। साथ ही भवन निर्माण में समाज के सहयोग की जानकारी दी।भोपाल सिंह व राजेन्द्र प्रसाद वर्मा के संचालन में हुए कार्यक्रम में समाज के अनेक गणमान्य जनों ने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरुस्कृत डा.रघुवीर सिंह शास्त्री वेदालंकार,राज्यपाल पुरुस्कृत सतीश पंवार शास्त्री, प्रधानाचार्य चौधरी राजपाल सिंह,खादी कमीशन संचालक चौधरी दयाराम सिंह, कर्नल अतर सिंह अखिल भारतीय गुर्जर विकास परिषद दिल्ली के सचिव,बृजपाल सिंह चेयरमैन,सुखबीर सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी दीप सिंह, चौधरी विजेंद्र सिंह पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी बैंक, जिला सहकारी बैंक के ही पूर्व चेयरमैन चौधरी प्रह्लाद सिंह,दिनेश पंवार,पूर्व राज्य मंत्री डॉ गौरव चौधरी, श्रीमती उर्मिला,पूर्व पारिवारिक न्यायधीश नीतू सिंह, प्रमोद छाबड़ा, अनिल पवार,सतीश चौधरी, विजय पाल सिंह चौहान, प्रधान विजय कुमार, ओंकार सिंह, चौहान मास्टर वीर सिंह, मास्टर ठांठ सिंह, कोषाध्यक्ष तेजवीर सिंह,व डॉक्टर वीरेंद्र चौधरी के साथ ही सैकड़ों की संख्या में बिरादरी के गणमान्य जन व विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाएं मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *