राज्य किसान आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश राजपूत ने कहा केंद्र एवं प्रदेश की सरकार किसान हित के लिए गंभीर


नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की
।।रुड़की।राज्य किसान आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश राजपूत ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार किसान हितों को लेकर पूरी तरह से गंभीर है तथा

किसानों की समस्याओं एवं उनके उत्थान के लिए भाजपा सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।उक्त् विचार राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष राकेश राजपूत ने सिविल लाइंस स्थित एक होटल में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में व्यक्त किए।नगर

विधायक प्रदीप बत्रा के प्रतिनिधि संजय गुप्ता उर्फ नीलू द्वारा किए गए सम्मान कार्यक्रम में बोलते हुए राकेश राजपूत ने कहा कि किसान हित के लिए भाजपा की सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं।किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य दिया गया है तथा किसानों को दी जाने वाली कृषि यंत्र एवं फसलों की उन्नत पैदावार बढ़ाने के लिए अच्छी नस्ल के बीज-खाद तथा सब्सिडी मुहैया की जा रही है।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि नगर को पॉलिथीन व प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जनता का सहयोग आवश्यक है।उन्होंने कहा कि नगर का विकास एवं नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं।विधायक प्रतिनिधि संजय गुप्ता उर्फ नीलू ने कहा कि केवल भाजपा में ही हर वर्ग एवं जाति का हित सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि नगर की जनता के सहयोग के बिना नगर को सुंदर स्वच्छ तथा पॉलिथीन मुक्त बनाना नामुमकिन है।भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन तोमर,नगर अध्यक्ष अरविंद गौतम ने भी आयोग के अध्यक्ष राकेश राजपूत का स्वागत करते हुए कहा कि वह किसान हितों की रक्षा के लिए कार्य करेंगे।रामगोपाल कंसल के संचालन में हुए कार्यक्रम में संजय गुप्ता उर्फ नीलू ने अतिथिगणों का शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।इस अवसर पर मास्टर नागेंद्र सिंह,नवीन कुमार जैन एडवोकेट,पूर्व नगर अध्यक्ष डॉक्टर सौरभ गुप्ता,अजय सिंघल,डॉक्टर तेज सिंह सैनी, प्रदीप रोसियान,मास्टर नागेंद्र सिंह,सौरभ सिंघल,प्रदीप पाल,सुदेश चौधरी,अमित खंडेलवाल,तनुज राठी,योगी रोड,मनोज तोमर,सोनू कश्यप,गौरव मेहंदीरत्ता,प्रदीप जैन,राकेश अग्रवाल,अनूप शर्मा,सुमित चौहान,गजेंद्र चौधरी,सिद्धांत जिंदल,सतीश दमात,विशाल गुप्ता,चौधरी प्रहलाद सिंह,मोहम्मद एजाज, अनुराग कौशिक,मयंक मेहंदीरत्ता,प्रदीप सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *