डीजी(एलओ) के हरिद्वार एसएसपी को निर्देश,माफिया की तोड़ डाले कमर-अशोक कुमार

हरिद्वार(संदीप तोमर)। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक(कानून एवं व्यवस्था)अशोक कुमार ने हरिद्वार पुलिस को माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एसएसपी को कहा है कि वह माफिया के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर उसकी कमर तोड़ डाले।

आज हुई बातचीत में डीजी(लॉ एंड ऑर्डर)अशोक कुमार हरिद्वार में बढ़ते अपराधों को लेकर सख्त मूड में नजर आए। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से हरिद्वार में देखने में आ रहा है कि पुलिस की माफिया के खिलाफ कार्रवाई बड़े स्तर पर नही हो पा रही है। ऐसे में विभिन्न प्रकार के माफिया बेखौफ हुए नजर आ रहे हैं। कई आपराधिक घटनाओं का होना माफिया की सक्रियता की ओर इशारा कर रहा है। ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि माफिया के भीतर पुलिस का डर कायम हो। क्योंकि छोटे अपराधी भी तभी ज्यादा सक्रिय होते हैं,जब उन्हें माफिया का संरक्षण प्राप्त होता है। ऐसे में जरूरी है कि अपराध नियंत्रण के लिए माफिया की कमर तोड़ी जाए। उन्होंने इस बाबत हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज को विशेष निर्देश जारी करते हुए व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत माफिया के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई होगी। साथ ही अन्य अपराधियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कड़ी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश अशोक कुमार ने दिए हैं।
डीजी(लॉ एंड आर्डर) अशोक कुमार के तेवरों से लगता है कि हरिद्वार को अपराध मुक्त करने के लिए उन्होंने पूरा मन बना लिया है। दरअसल उत्तराखण्ड में मैदानी जनपदों में बदमाश पुलिस के सामने हरिद्वार में ही सबसे ज्यादा परेशानी पैदा करते हैं। यह भी ध्यान रहे कि खुद अशोक कुमार ने यहां एसएसपी रहते बदमाशों के खिलाफ बड़े पैमाने पर ऐतिहासिक अभियान चलाया था और अनेक खूंखार बदमाशों से इस जिले को मुक्ति दिलाई थी। ऐसे बदमाश यदि तब ठिकाने न लगते तो यहां क्या स्थिति होती,यह सोचकर ही लोग सिहर उठते हैं। खैर हाल फिलहाल की घटनाओं को देखते हुए अशोक कुमार ने जो निर्देश यहां जिला पुलिस कप्तान को दिए हैं,उनसे लगता है कि हरिद्वार में अपराध व अपराधियों के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई जल्द शुरू होंने वाली है,विशेष रूप से बड़े माफिया पर बड़ा शिकंजा कसना तय माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *