ढंडेरा को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने में कामयाब हो गए चेयरमैन रवि राणा
नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की: ढंडेरा को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने में और विरोधियों को पस्त करने में चेयरमैन रवि राणा कामयाब रहे आपको बता दें कि ढंडेरा को ग्राम पंचायत बनाने की जुगत में लगे लोगों को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब चेयरमैन रवि राणा ने इसका विरोध कर उन्हें परास्त कर दिया और वह ढंडेरा को नगर पंचायत बनाने में कामयाब हो गए चेयरमैन रवि राणा ढंडेरा की राजनीति के किंग मेकर है काफी वर्षो से वह राजनीति में सक्रिय हैं साफ स्वच्छ एवं ठंडी राजनीति करने वाले चेयरमैन रवि राणा ने विरोधियों को परास्त कर ढंडेरा को नगर पंचायत का दर्जा दिलवाया क्षेत्रीय जनता से किए गए वादे पर खरे उतरे चेयरमैन रवि राणा
ग्राम पंचायत का का सपना देख रहे कुछ लोगों के अरमानों पर फिरा पानी
ढंडेरा की घोषणा के चक्रव्यूह में अन्य निकायों की खोली लाटरी