अब मेयर समर्थकों ने भाजपा विधायक देशराज कर्नवाल पर की अभद्र टिप्पणियां जानिए पूरा मामला ..

गौरव वत्स रुड़की हब


आजकल गर्मी बढ़ने के साथ नगर निगम रुड़की में विकास कार्यों को लेकर विधायकों ,मेयर और निगम पार्षदों द्वारा शहर की राजनीति में एक गर्मी पैदा कर दी है l जिसमें की कल नगर निगम में नगर निगम रुड़की पार्षद दल नेता राकेश गर्ग ने व विधायक देशराज कर्णवाल और भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा एक मीटिंग का आयोजन नगर निगम हॉल में किया गया था जहां झबरेड़ा विधायक देशराज कर्नवाल का द्वारा भाजपा का बोर्ड बताने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर मेयर गौरव गोयल की टीम के सदस्य भाजपा विधायक देशराज का मजाक उड़ा कर उन्हें नशेड़ी बता रहे हैं जोकि स्क्रीनशॉट में आप स्वयं देख सकते हैं।


इसको लेकर विधायक झबरेड़ा के समर्थकों में भारी रोष है। सोशल मीडिया पर अमर्यादित भाषा किसी भी जनप्रतिनिधि के लिए सही नहीं है। कल रात भाजपा पार्षदों द्वारा पिछले 6 माह से उनके क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य ना होने के कारण मेयर के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बन चुके है। इससे पूर्व निर्दलीय पार्षद नगर निगम में विकास कार्य ना होने के कारण अपनी मीटिंग कर चुके हैं। मेयर गौरव गोयल के पूर्व नजदीकियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है जिसमें उनके निजी सचिव शुभम शर्मा द्वारा गौरव गोयल के विषय में कुछ बातें ऐसी कही गई है जिन से शहर की राजनीति गरमा गई है।

निगम चुनाव में विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा गौरव गोयल का सपोर्ट करने के साथ ही हार्मिलाप धर्मशाला में पार्षदों की मौजूदगी में राजनीतिक गठबंधन मेयर और विधायक के बीच हुआ था जो कि जगजाहिर है। क्या विधायक प्रदीप बत्रा को मेयर गौरव गोयल द्वारा रुड़की शहर में विकास कार्यों को लेकर भरोसा नहीं रहा है जो उन्हें नगर निगम में 2 दिन लगातार मीटिंग पार्षदों के साथ करनी पड़ रही है।

किसके साथ ही पूर्व मेयर यशपाल राणा के निजी सचिव कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट द्वारा गौरव गोयल के नजदीकी समर्थक की पोल खोल दी है। जिसके द्वारा सभी कमेंट डिलीट कर दिए गए हैं। अब शहर की जनता का सारा ध्यान रुड़की शहर में होने जा रहे विकास कार्यों पर है अब देखते हैं श्री देशराज झबरेड़ा विधायक उन पर की गई टिप्पणी पर क्या प्रतिक्रिया देंगे। क्योंकि पिछली बोर्ड मीटिंग में विधायक झबरेड़ा देशराज और मेयर गौरव गोयल के बीच माइक छीनने को लेकर काफी गहमागहमी हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *