भाजपा प्रत्याशी मयंक गुप्ता के सीएम से सीधे सम्बंध हैं तो तीन साल में क्या दिया रुड़की को-प्रीतम सिंह,कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष की विशाल जनसभा

रुड़की(संदीप तोमर)। कांग्रेस प्रत्याशी रिशू सिंह राणा के समर्थन में आज देर शाम साकेत स्थित अग्रवाल धर्मशाला के समीप विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि आज रुड़की को जनसभा में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनकी पार्टी के प्रत्याशी मयंक गुप्ता के उनसे सीधे सम्बन्ध होने की बात कही है तो सवाल यह है कि इन सम्बन्धों का लाभ उठाते हुए पिछले लगभग तीन साल में मयंक गुप्ता ने रुड़की शहर को क्या दिलाया है?

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा है कि यूं तो डबल इंजन की सरकार ने पूरे प्रदेश में ही जनता की दुर्गति कर रखी है। लेकिन रुड़की नगर में 2017 के बाद भाजपा नेताओं ने जो लूट का तांडव मचाया,वह अपने चरम पर होता,यदि यहां यशपाल राणा मेयर के रूप में भाजपा नेताओं से लोहा न लेते। आज मेयर पद के लिए यशपाल के भाई रिशू सिंह राणा चुनाव मैदान में है। लोगों को यह समझ लेना चाहिए कि रुड़की को भाजपा नेताओं के हाथों लुटने से बचाना है तो राणा को मेयर बनाकर लाना है।

प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश की निकम्मी भाजपा सरकार ने विधान सभा चुनाव में किया कोई वादा पूरा नही किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने रुड़की मेयर पद के प्रत्याशी पूर्व मेयर यशपाल राणा के छोटे भाई रिशू सिंह राणा को भारी मतों विजय बनाने की अपील की। प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रहते यशपाल राणा ने अनेक विकास कार्य कराते हुए एक ईमानदार मेयर की छवि बनाई। इसके बाद 2017 में भाजपा सरकार आयी तो रुड़की को लूटने का खेल भाजपा नेताओं ने शुरू किया। यशपाल राणा ने इसका हर स्तर पर विरोध किया। चाहे उन्हें सड़क पर आकर संघर्ष करना पड़ा। इस विरोध को देखते हुए ही तमाम झूठे आरोप लगाकर यशपाल राणा को चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित किया गया। अब भाजपा नेताओं के हाथों रुड़की को लुटने से बचाना है तो राणा को मेयर बनाकर लाना है। उन्होंने कहा कि जब सीएम मयंक गुप्ता के अपने से सीधे सम्बन्ध होने की बात करते हैं तो लोगों को यह भी सोचना चाहिए कि मयंक गुप्ता ने भाजपा सरकार से रुड़की कल क्या दिलाया?

पूर्व विधायक हरिद्वार अंबरीश कुमार,मेयर हरिद्वार अनीता शर्मा के पति,पूर्व डॉ.चौधरी रकम सिंह,राजेंद्र सिंह,पूर्व राज्य मंत्री डॉ. संजय पालीवाल,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक,नगर अध्यक्ष कलीम खान,श्री गोपाल नारसन, सुभाष सरीन,ईश्वर लाल शास्त्री,दिलीप कुमार, विकास त्यागी, किरण भाटिया, मुनेश त्यागी ,विशाल शर्मा, सचिन चौधरी, विजयपाल, उदय सिंह पुंडीर,जितेंद्र सिंह, अशोक शर्मा,मुरली मनहोर,विमला पांडे आदि ने भी विचार रखे। यशपाल राणा ने रिशू की विजय का आह्वान किया। जनसभा में भारी भीड़ देखने को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *