सीएमओ ने किया समर्पण के कांवड़ स्वास्थ्य शिविर स्थल का निरीक्षण,इस बार भी निःशुल्क उपलब्ध होंगी दवाईयां व एम्बुलेंस


रुड़की(संदीप तोमर)।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रुड़की कांवड़ पटरी सोलानी पार्क के समीप शहर की जानी-मानी समाजसेवी संस्था समर्पण (जन कल्याण) संगठन की ओर से लगाए जाने वाले स्वास्थ्य शिविर का सीएमओ हरिद्वार ने रुड़की पहुंच स्थलीय निरीक्षण किया। सीएमओ प्रेम लाल ने संस्था की ओर से लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में दिए जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया साथ ही उन्होंने समर्पण संस्था के पदाधिकारियों से शिविर में आने वाले शिव भक्तों स्वास्थ्य सेवाओं की दी जाने वाली दवाओं के बारे एवं सेवाओं की जानकारी ली। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव ने कहा कि वह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेडिकल कैंप का आयोजन रुड़की के सोलानी पार्क स्थित कांवड़ पटरी पर कर रहे हैं। शिविर में संस्था की ओर एंबुलेंस, एवं औषधिया निशुल्क उपलब्ध करवाएंगे । उन्होंने कहा कि संस्था के पदाधिकारियों द्वारा एकजुट होकर अपना पूर्ण सहयोग शिव भक्तों को अपना दिन-रात देते हैं और शिव सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले शिव भक्तों को लंबी यात्रा में किसी प्रकार की कोई भी कठिनाई न हो इसके लिए व उन्हें दिन-रात मुफ्त औषधियों भी उपलब्ध करवाते हैं। इस दौरान इस दौरान सीएमओ ने भी उन्हें शिविर में साफ-सफाई व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने की बात कही। इस अवसर पर संस्था के नरेश यादव, प्रदीप गोयल, धीरजपाल, राजकुमार सोनकर, सचिन पंडित, अजय सैनी, शैलेष बंसल, संजीव सैनी, श्रवण सैनी, वरुण जैन, मनोज जैन, अभिषेक मित्तल, कुलदीप सिंह, सुमित आहूजा, अतुल सैनी, अमित अग्रवाल, राकेश गर्ग, अरुण कोहली, संदीप यादव, बब्लेश सैनी, सुमित भारद्वाज, इंदरजीत सिंह, मनोज मेहरा, संजय गोयल, अंकुर त्यागी, नितिन सैनी, अभिषेक जैन, गौरव शर्मा व गजेंद्र शर्मा आदि संस्था के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *