मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच

देहरादून, । प्रदेश उच्च न्यायालय की ओर से झारखंड घूसकांड मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सीबीआइ जांच के आदेश पर प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता व पदाधिकारियों ने राजपुर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय से राजभवन के लिए कूच किया। विरोध रैली का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव कर रहे हैं। कांग्रेस की मांग है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दें और सरकार सीबीआइ जांच की अनुमति दे। ताकि सच्चाई सामने आ सके। वहीं, पुलिस ने हाथीबड़कला पर बैरिकेडिंग लगाकर कांग्रेसियों को रो दिया। जहां पुलिस के साथ कांग्रेसियों की धक्का मुक्की और नोकझोंक हुई। इस दौरान कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश, एआइसीसी सचिव काजी निजामुद्दीन, सहप्रभारी राजेश धर्माणी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कर्तकर्त्ता शामिल हैं। उधर, हाथीबड़कला में भारी पुलिस बल तैनात है, यहां पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *