चैम्पियन और कर्णवाल की जुबानी जंग में सोमवार को होगी चौ.कुलवीर सिंह की एंट्री,सिर्फ बयानबाजी पर ही नही गुर्जर रियासत पर भी बोल सकते हैं वरिष्ठ भाजपा नेता…

रुड़की(सन्दीप तोमर)भाजपा के झबरेड़ा और खानपुर विधायकों के बीच चल रही जुबानी जंग में सोमवार को वरिष्ठ भाजपा नेता और झबरेड़ा नगर पंचायत के चेयरमैन मानवेन्द्र सिंह के पिता चौ.कुलवीर सिंह की एंट्री हो जाएगी। चौ.कुलवीर सिंह दोनों विधायकों की लगातार चल रही बयानबाजी को लेकर सोमवार को प्रेस वार्ता करने जा रहे हैं। इस बाबत उनके द्वारा पत्रकारों को भेजे गए निमंत्रण पत्रों में प्रेस वार्ता का कारण दोनों विधायको की बयानबाजी को बताया गया है,किन्तु सूत्रों का कहना है कि प्रेस वार्ता में वह गुर्जर रियासत को लेकर भी कुछ बोल सकते हैं।
गौरतलब है कि खानपुर भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन और झबरेड़ा भाजपा देशराज कर्णवाल के बीच लगातार जुबानी जंग चल रही है। इसमें दोनों ओर एक दूसरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए जा रहे हैं। इस जुबानी युद्ध के केंद्र में झबरेड़ा के वरिष्ठ भाजपा नेता चौ.कुलवीर सिंह भी चैम्पियन की ओर से लगातार लाये जा रहे हैं। यहां तक कि वह उन पर सीधा निशाना साधते हुए देशराज कर्णवाल की जीत का श्रेय भी अपने ताऊ को दे चुके हैं। जबकि कुछ समय पूर्व तक देशराज कर्णवाल अपनी जीत में चौ.कुलवीर सिंह की अहम भूमिका बताते रहे हैं। हालांकि बताते हैं कि विधायक देशराज कर्णवाल और चौ.कुलवीर सिंह के बीच अब वो वाले सम्बन्ध नही हैं,जो कभी हुआ करते थे। दोनों के राजनीतिक सम्बन्धों की मधुरता में आई कमी चौ.कुलवीर सिंह के बड़े भाई चौ.यशवीर सिंह व उनके पुत्र की भाजपा में हुई आमद के बाद और ज्यादा बढ़ गयी है। बहरहाल भले दोनों के सम्बंध कैसे हों,किन्तु चैम्पियन द्वारा झबरेड़ा में उनके राजनीतिक वर्चस्व को चुनौती दिए जाने के बाद कल से ही कहा जा रहा था कि चौ.कुलवीर सिंह अब इस जुबानी युद्ध में एंट्री जरूर करेंगे। ध्यान रहे कि इस बाबत रुड़की हब ने ही समाचार चलाया था। खैर सूत्रों का कहना है कि कल चौ.कुलवीर सिंह सिर्फ दोनों विधायको की बयानबाजी ही नही बल्कि गुर्जर रियासत को लेकर भी बोल सकते हैं। जो भी हो उनकी इस जुबानी युद्ध में एंट्री के बाद मामला क्या रुख लेगा?यह देखने वाली बात होगी। वैसे मामला और भड़कने के ही संकेत मिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *