(चुनाव व्यापार मंडल)* कल होने हैं चुनाव, किसकी होती है ताजपोशी, क्या भविष्य की राजनीति तय करेंगे व्यापार मंडल के चुनाव……


संवाददाता /रुड़की
रुड़की: दोस्तों प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव कल होने हैं कहीं ना कहीं वर्तमान की राजनीति तय

करेंगे व्यापार मंडल के चुनाव मैं एक तरफ हरदीप सिंह उर्फ सनी (जीत मेडिकल स्टोर) और दूसरी तरफ अरविंद कश्यप (गणपति कुंदन स्वीट्स) अध्यक्ष पद हेतु आमने सामने है अध्यक्ष तो व्यापारियों को तय करना है लेकिन प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल में बड़े स्तर से राजनीतिक हस्ताक्षेप हो रहा है
बात करें हरदीप सिंह उर्फ सन्नी की तो वह युवा है और कहीं ना कहीं राजनीति के टच में रहे हैं वह भी अपने समाज में बहुत अच्छी पकड़ रखते हैं और व्यापारियों की सभी समस्याओं का निस्तारण करने की बात कर रहे हैं
वहीं दूसरी ओर अरविंद कश्यप जिनके बड़े बुजुर्ग पहले से ही राजनीति से जुड़े हैं और कुंदन स्वीट्स के नाम से प्रसिद्ध है वह पहले कई दफा प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रह चुके हैं लेकिन इस बार ऊंट किस करवट बैठता है यह देखने वाली बात होगी
जिन व्यापारियों की वोट बनी है वह सुबह 8:00 बजे से श्याम 4:00 बजे तक अपने वोटिंग अधिकार का प्रयोग कर सकते हैं और अपना अध्यक्ष चुन सकते हैं
वही बात की जाए महामंत्री पद की तो कमल चावला( पटाखा व्यापारी) और दूसरी तरफ हर्षित गुप्ता( कपड़ा व्यापारी) दोनों महामंत्री पद हेतु आमने-सामने है
बात की जाए दोनों व्यापारियों के वर्चस्व की तो कमल चावला व्यापार में पुराना चावल है और 70 घाट का पानी पिया हुए है वहीं दूसरी ओर हर्षित गुप्ता युवा है वह भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री है अब व्यापारियों को तय है कौन बनेगा अध्यक्ष एवं महामंत्री यह कल पिटारे में बंद हो जाना है तो देखते रहिए रुड़की हब कौन बनेगा व्यापार मंडल का अध्यक्ष एवं महामंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *