बस ने बाइक सवारों को कुचला, नाबालिग समेत दो की मौत

रिपोर्ट रुड़की हब

Iखटका और नगला इमरती के पास रोडवेज की बस ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। बस दोनों को करीब 40 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। हालांकि पीछे से आ रहे एसएसपी ने बस को रुकवाया और दोनों दोनों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Iमंगलवार को मंगलौर के आमखेड़ी गांव में हुए खूनी संघर्ष की घटना के बाद शाम के समय एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल मौका मुआयना करने जा रहे थे। नगला इमरती और खटका के बीच उत्तराखंड रोडवेज की एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो लोगों को चपेट में ले लिया। बस करीब 40 मीटर तक दोनों युवकों को घसीटते हुए ले गई। रोडवेज बस के पीछे ही एसएसपी का काफिला चल रहा था। एसएसपी ने किसी तरह से बस को रुकवाया।

Iआननफानन पुलिस ने दोनों को बस के नीचे से निकाला। दोनों की मौत हो चुकी थी। उन्हें सिविल अस्पताल भिजवाया गया। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित किया और शव मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों की शिनाख्त मंदान (19) और शादाब (17) निवासी गढ़ी संघीपुर लक्सर के रूप में की है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं, एसएसपी प्रबेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *