हरिद्वार में कांग्रेस से गठबंधन का बसपा को नही होगा कोई विशेष लाभ-चौ.राजेन्द्र सिंह

संदीप तोमर

रुड़की। किसान आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं बसपा नेता चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि आगामी चुनाव में बसपा मजबूत होकर उभरेगी। उन्होंने सपा बसपा गठबंधन पर कहा कि जब परिवार एकजुट होकर आगे बढ़ता है तो मजबूत होता है। वहीं उन्होंने कहा कि हरिद्वार क्षेत्र में बसपा स्वयं बहुत मजबूत है और यहां कांग्रेस से गठबंधन का कोई विशेष लाभ बसपा को नही मिलेगा। हालांकि इस मामले में केंद्रीय नेतृत्व को ही निर्णय लेना है।
रुड़की सिविल लाइंस स्थित जिला पंचायत गेस्ट हाऊस में आयोजित पत्रकार वार्ता में चौधरी राजेन्द्र सिंह ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में बसपा मजबूती के साथ देश मे आएगी। 2019 में हरिद्वार से बसपा विजय हांसिल करेगी। भाजपा ने जितना जिला पंचायत अध्यक्ष और अन्य लोगों को परेशान करने का काम किया है उसका जबाब जनता निकाय और लोकसभा चुनाव में देगी। उन्होंने कहा प्रदेश और देश की सरकार से जनता ऊब चुकी है और अब लोकसभा चुनाव में परिवर्तन चाहती है। उनसे पूछा गया कि वह हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि टिकट की दावेदारी की है और अगर संगठन टिकट देगा तो बसपा से चुनाव लड़ेंगे। वरना पार्टी जिसे भी मैदान में उतारेगी उसे जिताने के लिए पूरी मेहनत की जाएगी।
उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को हरिद्वार जनपद के कार्यकर्ता बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन धूमधाम से मनाएंगे। मालवीय चौक पर स्थित मैदान में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नाजिम कुरैशी, जावेद, अरविंद , इकलाख आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *