रुड़की लूटने की बड़ी योजना के तहत लड़ रहे हैं भाजपा के दो प्रत्याशी,एक घोषित और दूसरा अघोषित-यशपाल राणा,पूर्व मेयर का आरोप-डेढ़ वर्ष में भाजपा ने नरक बनाया रुड़की

रुड़़की(संदीप तोमर)। कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में अपने भाई रीशू सिंह राणा को चुनाव लड़ा रहे पूर्व मेयर यशपाल राणा ने कहा है कि रुड़की में भाजपा एक नही बल्कि दो प्रत्याशियों को चुनाव लड़ा रही है। इनमें एक घोषित है जबकि दूसरा अघोषित है। यह सब भाजपा द्वारा बनाई गई शहर को लूटने की बड़ी योजना का एक हिस्सा है। पूर्व मेयर यशपाल राणा ने शहरवासियों से इस कथित योजना से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा है कि पिछले डेढ साल में भाजपा नेताओं ने जिस प्रकार नगर निगम को लूट का अड्ढा बनाया है उसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि भाजपा की यह कुत्सित योजना सफल हो गई तो इस शहर को लूट खसोट कर बर्बाद कर दिया जायेगा।

आज विभिन्न स्थानों पर हुई जनसभाओं एवं जनसम्पर्क के दौरान यशपाल राणा ने उक्त विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मई 2017 में उनका मेयर पद का कार्यकाल पूरा हुआ था। तब से लेकर आज तक डेढ वर्ष की अवधि में नगर निगम में क्या खेल चल रहा है,वह सब जनता के सामने है। उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत वैंडिग जोन बनने तक तह बाजारी नही वसूले जाने का फरमान उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद आया है तो रुड़की में बिना वैंडिग जोन बने इस तहबाजारी की वसूली पिछले डेढ साल से कौन कर रहा है? जनता को यह सवाल उसके पास वोट मांगने के लिए आने वाले भाजपा नेताओं से जरुर पूछना चाहिए। नगर निगम अपने संसाधनों के लिए धन नही जुटा पा रहा है जबकि हरिद्वार के कई लोग किस आधार पर यहां नियुक्त कर दिये गये है। यदि नियुक्ति ही करनी थी तो अपने रुड़की शहर के लोेगों की,की जाती। उन्होंने कहा कि डेढ वर्ष की अवधि में एडीबी के कामकाज के कारण शहर में क्या हालात रहे? सबके सामने हैं। इसमें जितने लोग गडढों के कारण मारे गये, क्या उनमें से किसी को भाजपा सरकार द्वारा मुआवजा दिया गया। यशपाल राणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि दरअसल भाजपा केवल लूटना जानती है और इसी लूट को मुकम्मल अंजाम तक पहुंचाने के लिए एक योजना बनाई गयी है। जिसके तहत भाजपा द्वारा शहर में मेयर पद पर दो प्रत्याशी लडाये जा रहे हैं जिनमें एक घोषित है और दूसरा अघोषित है। यशपाल राणा ने भाजपा की इस योजना से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा है कि यह सब भली प्रकार जानते है कि भाजपा के भृष्ट नेताओं से किसी भी रुप में यहां कोई मुकाबला कर सकता है तो वह केवल यशपाल राणा है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए लोगों को पार्टी प्रत्याशी रीशू सिंह राणा को चुनाव में विजयी बनाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *