कोरोना संकट में मोदी सरकार के कार्य सराहनीय-जयपाल सिंह चौहान

रुड़की(संदीप तोमर)। भारतीय जनता पार्टी के रुड़की क्षेत्र के 12 मंडलों के मंडल अध्यक्षों के साथ जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने रुड़की पश्चिम मंडल स्थित चंद्रशेखर पब्लिक स्कूल में शोसल दूरी के साथ बैठक की। बैठक में जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि देश ही नहीं बल्कि विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकाल में मोदी सरकार ने बेहतरीन कार्य किए हैं। इससे भारत कोरोना वायरस के संक्रमण से मजबूती के साथ लड़ रहा है । और भारत को कोरोना से मुक्त होने में जल्द सफलता मिलेगी उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा होने पर जून में केंद्रीय आवाहन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनकी सफलता के लिए डॉ जयपाल सिंह चौहान ने सभी मंडल अध्यक्षों को अपनी कार्यकारिणी और शक्ति केंद्र और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देकर कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक केंद्र सरकार व जिला प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए चेहरे पर मास्क लगाकर सैनिटाइजर अन्य स्वास्थ्य संबंधी नियमों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम संपन्न की जाएं। अधिकतम कार्यक्रम ऑनलाइन वर्चुअल माध्यम से किए जाएंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान, जिला महामंत्री श्री आदेश सैनी ,मंडल अध्यक्ष गण श्री प्रवीण सिंधु ,श्री अभिषेक चंद्रा ,श्रीमती राजबाला सैनी ,श्री प्रशांत पोसवाल ,श्री चंदन त्यागी ,श्री शुभम गोयल, श्री सुबोध शर्मा ,श्री विकास पाल ,श्री अंकित कपूर ,श्री सोनू धीमान उपस्थित रहे। बैठक में शारीरिक दूरी के नियमों का पालन किया गया एवं सभी ने मास्क लगाकर रखें बाहर से बैठक परिसर में प्रवेश करते समय सभी को सैनिटाइज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *