भाजपा:सिर्फ वैश्य दावेदारों के ही बीच नही,पैरोकारों में भी चल रही टिकट की जंग?

संदीप तोमर

रुड़की। निगम चुनाव में मेयर पद हेतु भाजपा टिकट के लिए वैश्य बिरादरी के जो चार दावेदार अभी तक उभरकर सामने आए हैं,उनके बीच टिकट पाने की जंग लगातार तेज होती जा रही है। सभी अपने-अपने राजनीतिक आकाओं को अपनी जीत का गणित समझाने के साथ ही टिकट पाने के लिए पूरी जद्दोजहद से जुटे हैं। इन सभी की जंग से अलग एक जंग इन सभी के पैरोकारों के बीच भी चल रही है। जाहिर है कि टिकट की इस जंग जो जीतेगा,उसका तो राजनीतिक कद तय होगा ही,उसके राजनीतिक पैरोकार यानि आला नेता का पार्टी स्तर पर वजूद भी तय होगा।
भाजपा से यूं दावेदार गैर वैश्य वर्ग के भी हैं किंतु पार्टी द्वारा हरिद्वार में पंजाबी को लड़ा दिए जाने के बाद यहां वैश्य वर्ग का ही दावा मजबूत माना जा रहा है। इस बिरादरी से यूं प्रमोद गोयल,राखी चन्द्रा आदि ने भी मेयर टिकट के लिए दावेदारी की है। किन्तु जो चार मुख्य दावेदार उभरकर सामने आए हैं,उनमें मयंक गुप्ता,गौरव गोयल,अजय सिंघल व ललित मोहन अग्रवाल के नाम शामिल हैं। टिकट को लेकर इन चारों के बीच ही मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। चारों के ऊपरी स्तर पर अपने-अपने नेता भी हैं। जो लगातार इनके टिकट के लिए पैरोकार बनकर प्रयास कर रहे हैं। जाहिर है कि टिकट का होना न होना इन पैरोकारों के राजनीतिक वजूद को तय करेगा। चर्चाओं और भाजपा सूत्रों के अनुसार इन चार दावेदारों में मयंक गुप्ता को टिकट के लिए यूं कुछ अन्य नेता भी सक्रिय हो सकते हैं किंतु मुख्य रूप से उनके लिए मुख्यमंत्री की स्थानीय टीम समझे जाने वाले सीएम सलाहकार नरेंद्र सिंह,जिला पंचायत सदस्य सुभाष वर्मा,जिला सहकारी बैंक चैयरमैन प्रदीप चौधरी लगे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिम इस टीम की ही सलाह पर कहीं न कहीं मुख्यमंत्री का रुझान भी मयंक गुप्ता के ही प्रति है। इसी तरह दूसरे दावेदार गौरव गोयल के पैरोकार के सम्बंध में प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल का नाम सूत्र लेते हैं तो संघ के वरिष्ठ नेता अशोक बेरी का नाम भी गौरव गोयल का समर्थन करने वाले आला नेता के रूप में सूत्र बताते हैं। तीसरे दावेदार अजय सिंघल के पैरोकार के रूप में सूत्र काबिना मंत्री मदन कौशिक का नाम गिनाते हैं। प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की भी सहानुभूति किसी न किसी स्तर पर अजय सिंघल के साथ होने का दावा सूत्र करते हैं। चौथे नम्बर के दावेदार ललित मोहन अग्रवाल की पैरोकारी पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा किये जाने की जानकारी सूत्रों ने दी है। जाहिर है कि सूत्रों द्वारा दी गयी यह जानकारी और चर्चाओं में चल रही ऐसी बातें सही हैं तो इन पैरोकारों के बीच भी राजनीतिक जंग ही चल रही है। हालांकि सभी दावेदारों का कहना है कि किसी एक नेता द्वारा किसी एक ही दावेदार की सिफारिश करने की बात गलत है। भाजपा एक बेहद अनुशासित पार्टी है। यहां टिकट को संसदीय बोर्ड तय करता है और इसमें सभी नामों पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से फैसला लिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *