भाजपा नेता सुशील त्यागी ने गन्ना मंत्री को सौंपा ज्ञापन , गन्ना मूल्य ₹400 प्रति कुंटल की मांग की

रिपोर्ट रुड़की हब
रूड़की
।राज्य गन्ना मूल्य निर्धारण परामर्श समिति के सदस्य एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील त्यागी ने की स्वामी यतिश्वरानंद से गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग। रुड़की में शिवाजी महाराज की प्रतिमा का


अनावरण करने पहुंचे उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद से प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रदेश गन्ना मूल्य निर्धारण परामर्श समिति के सदस्य सुशील त्यागी ने ज्ञापन सौंपते हुए गन्ना मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद से वर्ष 2021 -22 के लिए गन्ना मूल्य ₹400 प्रति क्विंटल करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा साथ ही उन्होंने गन्ना विकास मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद का ध्यान गन्ना किसानों से गेट पास के नाम पर उत्तर प्रदेश से ज्यादा टैक्स लेने की ओर भी आकर्षित किया उन्होंने कहा कि जब गन्ना किसान अपना गन्ना लेकर मिल में जाता है तो उससे अधिक टैक्स वसूला जाता है जिसे कम कर कर उत्तर प्रदेश के समान किया जाए गन्ना विकास मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद को सौंपे गए ज्ञापन में सुशील त्यागी ने कहा कि विगत 4 वर्षों से सरकार के मुख्यमंत्री रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाया है जिससे किसानों में असंतोष है उन्होंने कहा कि इन 4 वर्षों में खेती किसानी में काम आने वाले बीजो ,कीटनाशकों, यूरिया , और यंत्रों का मूल्य कई गुना बढ़ चुका है जबकि उत्तराखंड सरकार ने इन 4 वर्षों में गन्ने का मूल्य एक रुपए भी नहीं बढ़ाया है
सुशील त्यागी ने गन्ना मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि यह चुनावी वर्ष है इस वर्ष किसानों के हितों में तथा भाजपा सरकार के हितों को ध्यान में रखते हुए किसानों को संतुष्ट करने का प्रयास करना चाहिए जिसके दूरगामी परिणाम निकलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *