गौरव गोयल को चुनाव लड़ाने के पीछे विधायक बत्रा का हाथ होने की बात को गलत बताया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने,गद्दारी करने वाले गुप्त कैमरों की नजर में-अजय भट्ट

रुड़़की(संदीप तोमर)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नैनीताल के सांसद अजय भट्ट ने इन बातों को गलत बताया है कि भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी गौरव गोयल को चुनाव लड़ाने के पीछे पार्टी के रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा का कोई हाथ है। उन्होने साफ किया है कि जो लोग पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ खड़े हुए थे उन्हें समझाया गया,इनमें से जिन लोगों ने पार्टी के साथ खड़े होने का निर्णय लिया,उनका स्वागत है लेकिन जो विरोध में पार्टी के सामने खड़े है उनके लिए पार्टी के दरवाजे हमेशा को बंद हो गये हैं। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी पूर्ण लहजे में कहा कि जो लोग कहीं पर्दे के पीछे से पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं वह यह समझ लें कि वह पार्टी के गुप्त कैमरों की निगाह में हैं और निकट भविष्य में पार्टी उनके साथ सख्ती से पेश आयेगी।

आज यहां विधायक प्रदीप बत्रा के होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता 24 कैरेट के हैं। इन्हीं 24 कैरेट के कार्यकर्ताओं में से एक उच्च शिक्षित इंजीनियर एवं विकास का विजन रखने वाले मयंक गुप्ता का चयन पार्टी टिकट के लिए हुआ। यह सब पार्टी द्वारा सर्वे एवं अन्य प्रकार की प्रक्रियाओं के बाद किया गया। इससे पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को निराश होने की आवश्यकता नही है, क्योंकि कुछ खेल किस्मत के भी होते है। फिर भी मानव स्वभाव की स्वाभाविक प्रक्रिया के तहत कुछ कार्यकर्ता विरोध में आये, लेकिन उन्हें मना लिया गया और जो माने उनका स्वागत है। ऐसे कार्यकर्ताओं में शामिल चन्द्र प्रकाश बाटा की उन्होंने विशेष रुप से सराहना की। जो पार्टी द्वारा मनाने पर मेयर पद पर पार्टी के समर्थन में बैठ गये। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि जो समझाने पर भी पार्टी के साथ ना आये,वह गद्दार ही माना जायेगा। उन्होंने बागी प्रत्याशी गौरव गोयल का नाम लिये बगैर कहा कि पार्टी की खिलाफत करने वाले लोगों को यह समझ लेना चाहिये कि उनके लिए पार्टी के दरवाजे अब पूरी तरह से बंद हो गये हैं।

गौरव गोयल सम्बन्धी एक सवाल के जवाब में अजय भट्ट ने इस बात को गलत बताया कि गौरव गोयल को चुनाव लड़ाने के पीछे रुड़की भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा का कोई हाथ है। अलबत्ता उन्होंने पर्दे के पीछे रहकर पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ काम करने वालों को अप्रत्यक्ष रुप से चेतावनी देते हुए कहा कि वह लोग इस बात को भली प्रकार समझ लें कि पार्टी के गुप्त कैमरे उनके उपर लगे हुए हैं। भविष्य में पार्टी बहुत सख्ती के साथ उनसे पेश आयेगी। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि रुड़की से जो रिपोर्ट मिली है उसके अनुसार मयंक गुप्ता जहां चुनाव जीत रहें हैं वही पिथौरागढ विधानसभा उपचुनाव में भी भाजपा ही जीतेगी,ऐसे रुझान मिल रहे हैं। इस अवसर पर विधायक देशराज कर्णवाल, साधुराम जैन, एसके गुप्ता, पार्टी प्रत्याशी मयंक गुप्ता,जिलाध्यक्ष जय पाल चौहान,जिला प्रभारी विनय रुहेला,प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल,विधायक प्रदीप बत्रा,सुनील साहनी ,शोभाराम प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *