भारतीय जनता पार्टी द्वारा ग्राम भौरी ,विधानसभा पिरान कलियर मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सात साल पूर्ण होने के अवसर पर सेवा ही संगठन -2 के तहत कोरोना किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया


रिपोर्ट रुड़की हब
-आज दिनांक 30 मई 2021 को भारतीय जनता पार्टी द्वारा ग्राम भौरी ,विधानसभा पिरान कलियर मैं प्रधानमंत्री

श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सात साल पूर्ण होने के अवसर पर सेवा ही संगठन -2 के तहत कोरोना किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखण्ड प्रदेश के प्रभारी श्री दुष्यंत कुमार गौतम (सांसद राज्य सभा ) व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक जी की गरिमामई उपस्थिति में ग्राम भोरी के सभी नागरिकों को कोरिना किट वितरित की गई ।
कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ भाजपा नेता श्री मुनीश कुमार सैनी जी एवं युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्री सागर गोयल द्वारा किया गया।कार्यक्रम मैं लगभग 500 किट ग्राम वासियों को वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दुष्यंत कुमार गौतम जी ने कहां की इस कोरोना काल में भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी जान की चिंता किए बिना जन सेवा में लगा हुआ है जबकि विपक्षी दल के नेता आमजन को भ्रमित कर देश के प्रधानमंत्री जी की छवि खराब करने में लगे हुए हैं।
प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक जी ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता दिन रात जनता की सेवा में लगा हुआ है कोरोना की दूसरी लहर में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आम जनता के हित में कार्य किया जा रहा है।आज श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल के 7 वर्ष पूर्ण होने पर उत्तराखंड प्रदेश के अंतर्गत विभिन्न गांव में ग्रामीणों के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा शिविर लगाकर कोरोना किट वितरित की जा रही हैं।
कार्यक्रम आयोजक श्री मनीष कुमार सैनी एवं युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्री सागर गोयल जी ने कहा कि कुरोना किट वितरण के इस अभियान की शुरुआत आज से की गई है इस अभियान के तहत 5000 से अधिक कोरोना किट जिला हरिद्वार के अंतर्गत प्रत्येक गांव में वितरित की जाएंगी जिससे अधिक से अधिक ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके कार्यक्रम में।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चौहान,जिला महामंत्री श्री आदेश सैनी व विकास तिवारी, पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना सैनी, श्री जय भगवान सैनी, श्यामवीर सैनी जी, ग्राम प्रधान श्रीमती सुधा रानी,मुकेश कुमार, जसविंदर रोड, तेजपाल रोड, अमित सैनी जी धीर सिंह, योगी रोड, शोभाराम प्रजापति, पंकज नंदा, रजत गौतम,तैयब,एहसान,हाजी नियाज, हाजी अयाज, नजाकत अली आदि मौजूद रहे।
श्री मुनीष कुमार सैनी जी द्वारा पूर्व में भी जागरूकता अभियान, अपना हॉस्पिटल कॉविड केयर सेंटर आदि देकर समाज सेवा निरंतर की जा रही है। इसमें भी सहयोग श्री सागर गोयल जी का निरंतर जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *