भारतीय ब्राह्मण समाज रुड़की की महिला शाखा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में हरियाली तीज का कार्यक्रम श्री गार्डन वेंकट हॉल आदर्श नगर रुड़की मे संपन्न हुआ

रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की
-आज दिनांक 10 अगस्त 2021 को भारतीय ब्राह्मण समाज रुड़की की महिला शाखा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में हरियाली तीज का कार्यक्रम श्री गार्डन वेंकट हॉल आदर्श नगर रुड़की में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती दीपा
कौशिक ने बताया कि आज प्रथम बार भारतीय ब्राह्मण समाज रुड़की की महिला शाखा प्रकोष्ठ का हरियाली तीज का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के आरंभ में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई जिनमें म्यूजिक चेयर गेम, तंबोला, सरप्राइस गेम, नृत्य, आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य रूप से श्रीमती दीपा राकेश शर्मा पार्षद, अनीता शर्मा, रचना शर्मा, साक्षी शर्मा, दीपक गौतम, आशा शर्मा, नीलम शर्मा, रुचि शर्मा, शिवानी शर्मा, मिथिलेश शर्मा, श्रद्धा शर्मा, आंशी कौशिक, मानवी, अनीता शर्मा, रीना शर्मा, दया शर्मा पार्षद, नीतू शर्मा पार्षद,अलका शर्मा आदि महिलाओं ने भाग लिया। भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री सतीश शर्मा जी ने इस उपलक्ष में कहा कि हमारा समाज महिलाओं को अग्रणी भूमिका में लाने के लिए हमेशा तत्पर रहा है। युवा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष शोभित गौतम ने संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था की और उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष इसी प्रकार हरियाली तीज का कार्यक्रम श्री गार्डन वेंकट हॉल रुड़की में हुआ करेगा। कार्यक्रम में अरुण शर्मा उपाध्यक्ष, गौरव शर्मा, हरीश शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *