भारत स्वाभिमान व्यास पतंजलि योगपीठ के युवा प्रभारी एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक सूर्यकांत सैनी ने हरेला पर्व पर वितरित किए 1000 पौधे


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की
-आज हरेला पर्व के शुभ अवसर परभारत स्वाभिमान न्यास पंतजलि योगपीठ के युवा प्रभारी वह एबीवीपी के पूर्व जिला संयोजक सूर्यकांत सैनी द्वारा आज 1000 नीम के पेड़ समाज के बीच में बांटने का काम किया गया 121 पेड़ सागर सैनी ढंडेडी को,51 पेड़ अमित कुमार को, 20 पेड़ धीर सिंह, 20 पैड मुनीष सैनी को देने का कार्य किया सूर्यकांत सैनी जी ने इस अवसर पर कहा कि सभी को पेड़ पौधे लगाने चाहिए ताकि वातावरण एवं ऑक्सीजन की कमी ना हो अभी पूरा देश कोरोना महामारी से उभरा है और तीसरी लहराने की आशंका इसीलिए वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़ पौधे अति आवश्यक हरेला पर्व पूरे उत्तराखंड में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है हम सभी उत्तराखंड वासियों को हरेला पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं और सभी से अपेक्षा करते हैं कि वह वातावरण को शुद्ध करने सभी को सहयोग करना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *