सनत शर्मा- बहादराबाद थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने गंग नहर के पास नाले पर नहाते हुए बच्चों को समझाया के वह यहां नाले पर नहीं आए और उनके माता-पिता से भी निवेदन किया कि अपने बच्चों का ध्यान रखें एवं बाहर बिना किसी कारण के ना निकलने दे

सनत शर्मा


बहादराबाद। काफी समय से गंगनहर के पास बड़े नाले पर कुछ बच्चे नहाते रहते हैं कुछ समय पहले एक युवक लगभग 25 साल गया डूब गया था जिसका शव अभी तक नहीं मिल पाया है तभी से बहादराबाद थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने इस पर संज्ञान लेते हुए नाले पर पहुंचे जहां पर छोटे बच्चे नहा रहे थे। बहादराबाद थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने गंग नहर में छलांग लगाकर नहाते हुए नाबालिक बच्चों को समझाया तथा हिदायत दी गई कि भविष्य में गंग नहर में नहाने हेतु छलांग ना लगाएं अन्यथा उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वरिष्ठ समाजसेवी विशाल गजट ने बताया कि कोरोना संक्रमण जो आने वाली तीसरी लहर वह बच्चों अपना शिकार बनाएगी ऐसे में परिजनों को भी अपने बच्चों के ऊपर ध्यान देना होगा अनावश्यक रूप से उनको बाहर ना जाने दें खास तो उसे ऐसे स्थान पर तो बिल्कुल भी ना जाने दें जहां सैकड़ों की संख्या में बच्चे जमा होकर स्नान करते हैं उन्होंने बताया कि बहादराबाद स्थित गंग नहर में बड़ी संख्या में युवक का स्नान करने के लिए जाते हैं ओर उन युवकों के द्वारा मास्क का भी प्रयोग नहीं किया जाता है। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा ओर ज्यादा बढ़ रहा है।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-कर्फ़्यू के समय में गंगा घाटों अनावश्यक रूप से ना जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *