रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।आसाम निवासी एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। युवक एक कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहा है और 22 सितंबर को अंतिम बार उसे देखा गया था। पुलिस ने युवक के दोस्त की तहरीर पर मामले में गुमशुदगी दर्ज की है और परिजनों के साथ उसकी तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार बीस वर्षीय निशान कठेत पुत्र राम कुमार कठेत रामकैह नगर, देवकोटा नगर कालापानी मालीगांव जालूकटरी आसाम निवासी रुड़की में पुहाना के नजदीक स्थित एक कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहा है और गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर में किराए के मकान में रहता है। बताया गया है कि 22
सितंबर को वह अपने कमरे से बिना बताए कहीं गया था और तब से वापस नहीं लौटा। युवक के दोस्त द्वारा जानकारी पुलिस को दी गई वहीं परिजनों को भी मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने गुमशुदा युवक के दोस्त की तहरीर पर मामले में गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं आसाम से पहुंचे युवक के परिजन भी उसकी तलाश में जुटे हैं। युवक के भाई के अनुसार सीसीटीवी आदि चेक करने पर युवक आखिरी बार नेहरू स्टेडियम के समीप देखा गया था।