सेना के साथ चल रहे रास्ता विवाद को लेकर डा.निशंक से मिले भाजपा नेता,मंत्री ने की यह कार्रवाई….

रुड़की(संदीप तोमर)। सेना के साथ चल रहे रास्ता विवाद के मामले को लेकर टोडा कल्याणपुर निवासी लंढौरा मंडल के भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष संजय सैनी, मोहम्मद शमशाद टोडा कल्याणपुर, धर्मवीर प्रधान, सुनील सैनी संयोजक टोडा कल्याणपुर शक्ति केंद्र, छोटा सैनी आदि अनेक लोगों ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री व हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक से वार्ता की तथा उन्हें बताया कि यह आम रास्ता 60-70 वर्षों से चला आ रहा है।


मंत्री को बताया गया कि क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव इस रास्ते के जरिए रुड़की से जुड़ते हैं। इन गांव की आबादी 30 से 40 हजार तक है। इनमें टोडा कल्याणपुर, खटका, जलालपुर व दुर्गा कॉलोनी आदि शामिल हैं। सेना के साथ चल रहे विवाद में सेना रास्ता बंद करने पर आमदा है। केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने तत्काल इस समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी हरिद्वार और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के साथी ब्रिगेडियर इन्फेंट्री से बात की और कहा कि गांव वालों के स्थाई रास्ते को बंद होने से ग्रामीणों के लिए बहुत बड़ी समस्या पैदा हो जाएगी। इस समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाए, जब तक समस्या का स्थाई समाधान नहीं होगा,तब तक कोई गेट नहीं लगेगा और ना ही रास्ता बंद किया जाएगा इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता कुंवर नागेश्वर सिंह भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *