एडीबी द्वारा अधूरे विकास कार्यों से हो रही परेशानियों को लेकर अधिकारी से मिले तनुज राठी
नितिन कुमार/ रुड़की
भाजपा नेता तनुज राठी ने आज एडीबी द्वारा रुड़की शहर में किए जा रहे विकास कार्यों के आधे अधूरे पड़े रहने के कारण जनता को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया गया ll तनुज राठी ने कहा ADB द्वारा रुड़की शहर में पानी और सीवर का कार्य डेढ़ वर्ष पूर्व भी पूरा हो जाना चाहिए था।। लेकिन समय अवधि से डेढ़ वर्ष अधिक हो जाने पर भी एडीबी द्वारा कार्य पूरा नहीं किया गया है।। एडीबी के अंडर में एनसीसी कंपनी द्वारा पानी की लाइनों को डालने का कार्य पूर्ण हुए 2 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन आज भीषण गर्मी में लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है इसका मुख्य कारण जल संस्थान के पास टेक्निकल टीम का ना होना और साथ ही एडीबी का सहयोग ना मिलना है।। लोकतांत्रिक जन मोर्चा के नगर अध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा क्योंकि एडीबी और जल संस्थान में टूटी-फूटी पानी की लाइनों को लेकर टकराव होता रहता है ताजा मामलों में बिजली विभाग द्वारा अंडर ग्राउंड के बिजली के तार बिछाने पर भी पानी की लाइनें टूट रही है जिससे की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।।
