पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गुरुकुल कांगड़ी विश्विद्यालय मोहित चौहान बने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश सह मंत्री


सनत शर्मा
बहादराबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में हो रहे प्रांत अधिवेशन में विद्यार्थी परिषद के सभी पूर्णकालिक एवं गृहस्थ कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की इस अधिवेशन में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को वर्ष भर होने वाले कार्यक्रमों की योजना बनाई गई एवं पिछले वर्ष में हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और कोविड-19 परिषद के द्वारा किए गए सेवा कार्य पर विचार विमर्श किया गया साथ ही जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ कौशल कुमार ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभिन्न नवीन दायित्वों की घोषणा की जिसमें मीरपुर निवासी मोहित चौहान को प्रदेश सह मंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई संगठन ने सभी कार्यकर्ताओं को उनके समर्पण और लगन के लिए प्रेरित किया और संगठनात्मक मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को हमेशा तैयार रहने के लिए कहा गया।

गाबा कॉम्प्लेक्स बहादराबाद में मोहित क्षेत्र के प्रतिष्ठित महानुभाव ने पुष्पमाला के साथ मोहित चौहान का सम्मान किया एवं उत्साह वर्धन किया मोहित चौहान ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है उसका समर्पण भाव से निष्ठापूर्वक निर्वहन करूँगा।। एक सामान्य परिवार से संबंध रखने वाले मोहित चौहान पूर्व में विद्यार्थी परिषद के तहसील संयोजक, जिला सह संयोजक ,जिला संयोजक एवं गढ़वाल संयोजक के महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं साथ ही वर्ष 2016 में मोहित चौहान गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष भी बने और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया।। इस मौके पर उपप्रधान बोंगला सचिन चौहान , वीर प्रताप, विकास चौहान, लोकेश फौजी संजीव चौहान संजय प्रधान नीरज प्रधान हितेश चौहान अमन चौहान विशाल चौहान अभिनव चौहान कार्तिक चौहान, निशांत चौहान गौरव गोयल, वीरेंद्र चौहान,मयूर चौहान, डॉ कर्ण सिंह, बंटी आदि महानुभाव उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *