हरिद्वार सनत शर्मा:- उत्तराखंड में आम आदमी कार्यकर्ताओं ने बिजली का बिल एवं बिजली मुफ्त देने के लिए किया आह्वान दिल्ली की तर्ज पर

हरिद्वार सनत शर्मा

बहादराबाद ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ती बिजली कटौती से परेशान होकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने बुधवार को बहादराबाद उपखण्ड कार्यालय बहादराबाद पहुंचे एवं विद्युत विभाग उत्तराखण्ड के खिलाफ नारेबाजी की एवं अनियंत्रित बिजली बिल पर सर चार्ज दर कई गुना बढ़ाने को लेकर एवं बहादराबाद क्षेत्र के आसपास गांव में बिजली कटौती को लेकर धरना प्रदर्शन किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की तर्ज पर मुफ्त बिजली देने की मांग करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में विद्युत उत्पादन के होने के बावजूद भी बिजली अन्य प्रदेशों को सप्लाई की जा रही हैं वहीं दिल्ली की सरकार वहां की जनता को बिजली खरीदने के बावजूद भी 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही हैं।एवं विधायक को 1000 यूनिट बिजली मुक्त देने के बावजूद भी आम आदमी को उत्तराखण्ड सरकार 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त नहीं दी जा रही हैं जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में काफी रोष हैं एवं वहीं बिना सूचना के लगातार निश्चित अतिरिक्त भार की दरों को भी बढ़ाया जाना अपने आप में एक चिंताजनक हैं जिसकी जानकारी उपभोक्ता को बिल मिलने पर होती हैं।जिसकी कोई भी सूचना पूर्व नहीं दी जाती।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने बिलों की आहुति देकर उत्तराखण्ड सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगे जल्द ही नहीं मानी जाती हैं।तो आगामी निर्धारित आने वाली 20 जुलाई को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने पर मजबूर होना पड़ेगा।इस विरोध प्रदर्शन में शामिल संगठन मंत्री पवन ठाकुर,अमित सिंघानिया, प्रवीण चौधरी,डॉ.राज सैनी, फिरोज खान,अजमेरी खान, महेश सहगल,मोनू कुमार, मुबारक अली,शाहिद,ओम प्रकाश आदि लोगों के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *