रुड़की।74-वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीटी गंज(सुभाष गंज) में सार्वजनिक धर्म ध्वजारोहण करते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा की वर्तमान परिस्थितियों में हमें अपने देश और संविधान की रक्षा के लिए युवाओं में राष्ट्रभक्ति तथा देशभक्ति की भावना को जागृत करने की जरूरत है।सार्वजनिक ध्वजारोहण के अवसर पर मेयर गौरव गोयल ने कहा की भारत आज विश्व गुरु बनने की संख्या में है,जिसके लिए हमारे सेनानियों की कुर्बानियां तथा हमारे पूर्वजों का त्याग शामिल है।उन्होंने गणतंत्र की शुभकामनाएं देते हुए देश व प्रदेश की शांति सौहार्द तथा उन्नति की कामना की।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव साह ने कहा कि हमारा गणतंत्र ऐसा पर्व है,जिसको हम अपने धार्मिक त्योहारों से बढ़कर मनाते हैं।यह पर्व हमें अनेकता में एकता का संदेश देता है।नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला ने कहा कि हमें आज के दिन यह प्रण लेना चाहिए कि जो विकास से वंचित लोग हैं उन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे तभी हमारे गणतंत्र का असली उद्देश्य पूरा होगा।इस अवसर पर नगर निगम की ओर से नियर की ओर से नगर निगम पार्षदों,सम्मानित नागरिक जनों छात्र-छात्राओं,पत्रकारों तथा सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों को शाल स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आर्य कन्या इंटर कॉलेज,एसडी कॉलेज, मारवाड़ कन्या इंटर कॉलेज आदि की छात्राओं ने देशभक्ति गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया।इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा,भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,पूर्व गृहराज्य मंत्री राम सिंह सैनी,पूर्व चेयरमैन दिनेश,डॉ.राकेश त्यागी, शायर अफजल मंगलौरी, समाजसेवी ईश्वर लाल शास्त्री,राखी चंद्रा,सुभाष सरीन,रश्मि चौधरी,अरविंद गौतम,प्रवीण संधू,पूर्व मंत्री श्यामवीर सैनी,अताउल रहमान,राजीव त्यागी, सतीश सैनी,पूर्व पार्षद दिनेश शर्मा,कहकशां मुरसलीन,सुनीता गोस्वामी, आशा धस्माना,पार्षद शक्ति राणा,अनूप राणा,डॉ.नवनीत सिंह,मंजू भारती,हेमा बिष्ट,रमेश चंद्र जोशी,शीतल कालरा एडवोकेट,श्रीमती दया शर्मा,संजीव उर्फ टोनी,जेपी शर्मा,सतीश कौशिक,वीरेंद्र गुप्ता,नवीन जैन एडवोकेट ध्रुव गुप्ता,हरिमोहन गुप्ता,पूनम प्रधान,प्रतिभा चौहान,हेमा चौधरी,मोहित राष्ट्रवादी, सईद कादरी,श्रीगोपाल नारसन,राजेश सैनी,हरीश शर्मा,आशीष सैनी,मुकेश अग्रवाल व यातायात निरीक्षक अखिलेश कुमार बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे मौजूद थे। ध्वजारोहण के पश्चात गार्ड ऑफ ऑनर सलामी दी गई।संचालन संयुक्त रुप से पंडित दिनेश कौशिक प्रदुमन पोसवाल तथा सावित्री मंगला द्वारा किया गया।अंत में शांति के प्रतीक अनेक कबूतरों को मेयर गौरव गोयल द्वारा आसमान में छोड़ा गया।