45 वां अखिल भारतीय ज्योतिष महाकुंभ का हुआ भव्य आयोजन ,जाने आयोजन की प्रमुख बातें


नितिन कुमार
रुड़की।
45 वां अखिल भारतीय ज्योतिष महाकुंभ नगर के एक होटल में आयोजित हुआ,जिसमें देश भर के कई दर्जन ज्योतिषों ने भाग लिया।प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल की अध्यक्षता में हुए इस ज्योतिष महाकुंभ में देश-दुनिया को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई

तथा कई भविष्यवाणियां भी की गई।ज्योतिषों द्वारा वर्ष 2021 कैसा रहेगा,राजनीतिक उठापटक तथा देश दुनिया में अशांति का माहौल बना रहेगा,इस पर अपनी ज्योतिषी के माध्यम से राय व्यक्त की गई।उत्तराखंड ज्योतिष परिषद के बैनर तले वे इस ज्योतिष महाकुंभ में आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने बताया कि यह वर्ष विभिन्न प्रकार की आपदाओं से गर्षित रहेगा,वही देश-दुनिया में अनेक राजनीतिक उठापटक तथा प्राकृतिक आपदाओं का भी वातावरण बनेगा।अफरा तफरी का माहौल इस वर्ष देखने को मिलेगा।ज्योतिष महाकुंभ में दिल्ली,हिमाचल,राजस्थान, कोलकाता,बिहार,झारखंड आदि राज्यों से 80 से अधिक ज्योतिषों ने अपनी भविष्यवाणियां की।डॉक्टर लेखराज शर्मा,स्वामी राघवेंद्र,आचार्य रामानुज,डॉ. अनिल मिश्रा,डॉक्टर शेफाली,डॉक्टर ललित के अलावा विधायक प्रदीप बत्रा,मेयर गौरव गोयल व झबरेड़ा विधायक देशराज कर्नवाल,ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष डॉ.एचएस रावत, डॉ.राजेश ओझा,डॉक्टर डी डी शास्त्री,भुजा द्विवेदी, उद्धत आनंद,अनिल वत्स, संस्कृत अकादमी का उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रेमचंद शास्त्री ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर पंडित लोकेश शास्त्री,आचार्य पंडित रजनीश शास्त्री,पंडित जगदीश पैन्यूली,डॉ.आशुतोष सिंह,पंडित राजकुमार दुखी,शशांक जिंदल,इंदर बधान,पूनम देवी,अंजुम गौर,कविता रावत,बीएल अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। आचार्य पंडित रमेश सेमवाल को ज्योतिषी के क्षेत्र में उपाधि प्रदान की गई तथा ज्योतिषियों का भी इस महाकुंभ में सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *