17/07/24 को समर्पण जन कल्याण संगठन की एक मीटिंग सिविल लाइन स्थित शिव कॉम्प्लेक्स में समर्पण के नए कार्यालय में संपन्न हुई कार्यालय राकेश कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा समर्पण को दिया गया। वहां पर कावड़ यात्रा के संबंध में बैठक की गई ।
17/07/24 । जिसमें सभी पदाधिकारी को कावड़ से संबंधित व्यवस्थाएं दी गई और सभी ने शपथ ली पूरे कावड़ यात्रा में शांति स्वभाव से तीर्थ यात्रियों का स्वागत व भोजन प्रसाद का वितरण करेंगे। समर्पण का यह कावड़ शिविर 25 वीं रजत जयंती के उपलक्ष में मनाया जा रहा है ।जो स्वर्गीय श्री राम बिहारी गुप्ता जी को समर्पित है। भंडारा संयोजक सचिन गुप्ता पूजा गुप्ता जी और नगर विधायक प्रदीप बत्रा मनीषा बत्रा जी को बनाया गया है । भंडारे एवं चिकित्सा शिविर की व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। बहुत तेजी से पंडाल निर्माण का कार्य चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार की ओर से टीम गठित कर दी गई है। जो चिकित्सा शिविर में 24 घंटे मौजूद रहेगी शिविर का प्रभाव 21 तारीख दिन रविवार को शाम 6:30 बजे हवन एवं भजन संध्या से प्रारंभ किया जाएगा, हवन का कार्यक्रम आचार्य रमेश सेमवाल जी पंडित रजनिश शास्त्री जी देखेंगे भजन संध्या रोज होगी, जिसका संचालन राजू अरोड़ा महिमा जागरण मंडल गणेशपुर करेगा । और साथ ही सभी शहर वासियों से समर्पण परिवार का निवेदन है। जो भी सज्जन सेवा भाव करना चाहते हैं करें, कुछ सहयोग करना चाहे सहयोग करें, यह पंडाल पुरी रुड़की का पंडाल है। चिकित्सा शिविर की व्यवस्थाएं :- प्रदीप गोयल महामंत्री, संदीप गोयल, गजेंद्र शर्मा,संजय गोयल, विक्रम मेहता, नवीन शर्मा संजीव सैनी, अंकुर त्यागी , एवम भंडारा व्यवस्था अध्यक्ष नरेश यादव,कार्यकारी अध्यक्ष राकेश गर्ग,अरुण कोहली, कोषाध्यक्ष शशिकांत अग्रवाल ,संदीप यादव, विकास गुप्ता, मुकेश धीमान, पेयजल व्यवस्था सरदार इंद्रजीत सिंह टिंकू, मनोज मेहरा, आदि संभालेंगे । और साथ में समर्पण की पूरी टीम रहेगी मीटिंग में समस्त पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे रवि कपूर,प्रवीण शर्मा, नवीन पुरी,कार्तिक पूरी, चिराग गुप्ता, विकास सैनी, मनोज मेहरा, महेंद्र सैनी, शेर सिंह , सुमित अहूजा, राजकुमार सोनकर, अमित अरोड़ा,शैलेश बंसल,शैलेश सिंघल आदि।